झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने मांग पत्र सौंपा

Jharkhand झारखण्ड राजनीति


मुखर संवाद के लिए शिल्पी यादव की रिपोर्ट
रांची :झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय आज दिनांक 22 अगस्त को झारखंड ऊर्जा निगम लिमिटेड के सीएमडी श्री अविनाश कुमार से मिले एवं उन्हें संघ से संबंधित मांग पत्र सौंपा।
अजय राय ने बताया कि 17 अगस्त को हुए संघ के प्रदर्शन के उपरांत निगम ने वार्ता के लिए संघ को आमंत्रित किया ।वार्ता में महाप्रबंधक श्री सुनील दत्त खाखा, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री समीर मुंडू,उपमहाप्रबंधक श्री राजेश पांडेय ,अभिषेक सिंह ,वरीय प्रबंधक डॉ रवि शंकर वही संघ की ओर से अध्यक्ष श्री अजय राय,श्री अमित शुक्ला, विजय सिंह,अशोक मधुकर,, संजीव कुमार, बालगोविंद महतो,कुणाल सिंह, आदि शामिल हुए थे । वार्ता के क्रम में यह सहमति बनी थी झारखंड ऊर्जा विकास निगम के तीनों अनुषंगी इकाइयों में माननीय न्यायालय के आदेश के आलोक में जो भी विद्युत कर्मी मानव दिवस के रूप में 10 साल की अहर्ता को पूरा करते हो वह निगम द्वारा जारी किया गया विवरणी को भर सकते हैं ।मगर इधर लगातार राज्य के लगभग सभी एरिया बोर्ड एवं ट्रांसमिशन जोन से यह शिकायत प्राप्त हो रही है कि संबंधित अधिकारी विवरणी जमा करने से इंकार कर रहे हैं इन परिस्थितियों में संघ की ओर से पुनः एक ज्ञापन निगम के सीएमडी श्री अविनाश कुमार को सौंपा गया है ।
सीएमडी अविनाश कुमार ने संघ के अध्यक्ष श्री अजय राय को आश्वासन देते हुए कहा कि जो भी न्याय उचित कदम होगा वह निगम उठाएगा ।
अजय राय ने निगम के सीएमडी श्री अविनाश कुमार को ज्ञापन के संबंध में जोर देते हुए कहा है कि पहले दिए गए ज्ञापन का अवलोकन कर लें तत्पश्चात वह कोई कदम उठाएं ताकि कहीं कोई ऐसी गलती निगम की ओर से ना हो जिसे बाद में पछताना पड़े ।
अजय राय ने कहा कि कल इस संबंध में संघ की ओर से एक वार्ता निगम के महाप्रबंधक श्री सुनील दत्त खाखा, के साथ रखी गई है अगर वार्ता सही रही तो ठीक है अन्यथा संघ की ओर से आंदोलन की घोषणा कल की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *