
मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची : झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के सभी अनुसांगिक इकाइयों में झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ की ओर से 31अगस्त से प्रस्तावित हड़ताल प्रबंधन के अनुरोध पर स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष श्री अजय राय ने बताया कि संघ की ओर से मांग की गई थी कि लगातार 10 साल तक जो भी विद्युत कर्मी अपनी सेवा अनियमित रूप से निगम को दिए हैं उन्हें माननीय न्यायालय के आदेश के अनुसार सीधा नियमित करना है इस बाबत निगम ने सभी अनुषंगी इकाइयों के महाप्रबंधक को पत्र देकर वैसे सभी कर्मियों का विवरण जमा करने का आदेश दिया था ! साथ ही संघ से आग्रह किया था कि जहां कहीं भी स्थानीय स्तर पर विवरणी जमा नहीं लिया जा रहा है वह विद्युत कर्मी अपनी विवरणी पूर्ण दस्तावेज के साथ सीधा हेड क्वार्टर झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड मुख्यालय में जमा कर सकते हैं।
संघ ने राज्य के सभी सप्लाई एरिया बोर्ड एवं ट्रांसमिशन जोन में कार्य कर रहे कर्मियों के प्रतिनिधियों के साथ निगम मुख्यालय परिसर में बैठक कर प्रबंधन के आग्रह को देखते हुए साथ ही औद्योगिक शांति बरकरार रखने व सभी के सहमति से हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया।
अजय राय ने बताया कि हमारी मुख्य मांग है 10 साल तक अनियमित रूप से काम कर रहे कर्मियों की सीधी नियुक्ति हो , निगम पूर्व की व्यवस्था लागू करते हुए आउट सोर्स खत्म करे, नई नियुक्ति में पूर्व एवं वर्तमान में आउटसोर्स में काम कर रहे सभी कर्मियों के लिए प्राथमिकता तय करना है ।
इन सभी मांगों को लेकर हमारा लगातार अलग-अलग एरिया बोर्ड ,ट्रांसमिशन जोन में बैठक आगे जारी रहेगा । आज झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक( कार्मिक सच सामान्य प्रशासन) श्री सुनील दत्त खाखा से मिलने के उपरांत हड़ताल स्थगित करने की घोषणा संघ के प्रतिनिधियों के बीच की गई। आज बैठक एवं प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से संघ के महामंत्री अमित कुमार शुक्ल, कोषाध्यक्ष विजय कुमार सिंह मनीष कुमार शिव नारायण शाहू, मो अकरम हुसैन, विजय महतो सुधाकर मिश्रा महावीर महतो नरेश पटेल, मुकेश साहू, प्रमोद मिश्रा, शिव प्रसाद शर्मा शंभू मंडल, आनंद प्रमाणिक, पवन कुमार तिवारी, रोपना उरांव, विद्यासागर, रामसागर गोप ,दीपक कुमार सिंह ,सुरेश पटेल ,दुर्गा चरण मंडल, पवन तिवारी राहुल कुमार आदि शामिल हुए..
