झारखंड के चार सीटों पर हो रहा मतदान, मुख्यमंत्री ने परिवार के साथ डाला वोट

Jharkhand झारखण्ड

जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास अपनी पत्नी रूकमणि देवी, अपने पुत्र ललित दास के साथ जमषेदपुर के भालूबासा हरिजन विद्यालय में अपना वोट डालकर जमषेदुपर को झारखंड में आज होनेवाले चार सीटों के मतदान में सबसे चर्चित बना डाला है। झारखंड में तीसरे चरण में चार लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. गिरिडीह से राज्य के जल संसाधन मंत्री और एनडीए के चंद्रप्रकाश चैधरी, सिंहभूम सीट से पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़़ा की पत्नी गीता कोड़़ा और भाजपा के तीन निवर्तमान सांसदों प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, जमशेदपुर से विद्युत बरण महतो और धनबाद से पीएन सिंह फिर से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ, जो शाम चार बजे तक चलेगा. शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 40 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है. इन चार सीटों के लिए 8,300 मतदान केंद्र पर 66,85,401 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. 8,300 में से 2,582 मतदान केंद्र शहर और 5,718 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाके में हैं. कुल मतदाताओं में 35,05,565 पुरुष और 31,79,720 महिला मतदाता के अलावा थर्ड जेंडर के 104 मतदाता शामिल हैं. इन सीटों पर 84,338 मतदाता (18-19 साल के) पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. नये मतदाताओं में 49,727 पुरुष और 34,604 महिला हैं. 7 थर्ड जेंडर के वोटर हैं. इन चारों सीट के लिए कुल 67 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इसमें 57 पुरुष और 10 महिला प्रत्याशी हैं. अंतिम समाचार मिलने तक सुबह 11 बजे तक गिरिडीह में 32.24 प्रतिषत ,धनबाद में 29.03, जमषेदपुर में 29.33 प्रतिषत और पष्चिमी सिंहभूम में 30.80 प्रतिषत मतदान हो चुका है।
गिरिडिह से चुनाव लड़ रहे आजसू के चंद्र प्रकाश चैधरी की गाड़ी पर मतदान शुरू होने से पहले हमला हो गया. उनकी फॉर्च्यूनर कार के शीषे तोड़ दिये गये है. आरोप है कि चंद्रप्रकाश चैधरी पैसे बांटने निकले थे. इसकी भनक झामुमो कार्यकर्ताओं को लग गयी और उन्होंने उनकी कार पर हमला कर दिया. शनिवार की रात करीब दो बजे जैनामोड़ के पास झामुमो कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मंत्री और एनडीए प्रत्याशी की कार पर हमला किया.
श्री चैधरी होटल के रूम नंबर 108 पर ठहरे थे. उनके भाई व अन्य कार्यकर्ता भी अलग-अलग कमरे में थे. इसी दौरान झामुमो कार्यकर्ता वहां पहुंचे तथा पैसा बांटकर वोट प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए चैधरी पर हमला बोल दिया. मंत्री जिस कमरे में ठहरे थे, उसकी तलाशी ली गयी. कमरों की तलाशी में कुछ भी बरामद नहीं हुआ. जब तक जांच हुई और तलाशी ली गयी, झामुमो के कार्यकर्ता होटल के बाहर डटे रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *