
रांची: झारखंड की रघुवर कैबिनेट ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है. आज हुई रघुबर कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ते को 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है. यह 1 जनवरी 2019 के प्रभावी होगा. इसी प्रकार राज्य सरकार के रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन में भी इसका फायदा मिलेगा.राज्य के अधिकारियों व कर्मियों का महंगाई भत्ता (डीए) तीन फीसदी बढ़ गया। सातवें वेतनमान पानेवाले कर्मियों को अब नौ फीसदी की जगह 12 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में वित्त विभाग के इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। साथ ही पारिवारिक पेंशन पाने वाले कर्मियों का भी डीए तीन फीसदी बढ़ाने की मंजूरी दी गई। सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि कैबिनेट ने 20 प्रस्तावों को मंजूरी दी।
डीए बढ़ोत्तरी का लाभ राज्य के 1,79,305 कर्मियों को मिलेगा। इतने ही लगभग पेंशनभोगी कर्मी भी राज्य में हैं। उनका भी डीए राज्यकर्मियों की तरह बढ़ा है। लिहाजा उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा। डीए की बढ़ोत्तरी एक जनवरी 2019 से लागू होगी। यानी कर्मियों को जनवरी से अब तक एरियर भी दिया जाएगा। वित्त विभाग को कर्मियों और पेंशनभोगियों को मिलाकर कुल 525 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। फिलहाल झारखंड के कर्मचारियों को इससे लाभ मिलता हुआ दिखायी दे रहा है।
