
मुखर संवाद के लिये शिल्पी की रिपोर्टः-
चतरा: निजी स्कूलों को मान्यता और आरटीई के सवाल को लेकर श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता की ओर से निजी स्कूलों को मदद करने का आश्वासन पासवा के महासम्मेलन में दिया गया। श्रम नियोजन मंत्री सत्यानन्द भोगता ने आज चतरा कॉलेज मल्टीपर्पस हॉल चतरा में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) के द्वारा आरटीई और मान्यता के प्रश्न पर आयोजित महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। श्री भोगता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। उक्त कार्यक्रम में चतरा जिलापरिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, 20सूत्री जिला उपाध्यक्ष प्रभुदयाल यादव, पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सय्यद समाईल अहमद, प्रदेश अध्यक्ष श्री आलोक कुमार दुबे, मंत्री प्रतिनिधि हारून रशीद, मंत्री प्रतिनिधि अजय राम, पासवा जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार, सचिव मुमताज अंसारी, संयोजक नीरज सहाय, उपाध्यक्ष सतेंद्र कुमार सिंह समेत सैकड़ों शिक्षकगण मौजूद रहे।
