मुखर संवाद के लिये एम.अली की रिपोर्टः-
धनबाद: झारखंड में पुलिसकर्मियों ही नहीं बल्कि पुलिस के बड़े आला अधिकारियों को चेार अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। झारखंड पुलिस के एडीजी नवीन सिंह की मां को धनबाद में चोरो ने निशाना बना लिया। एडीजी नवीन सिंह की मां से चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है। यह वारदात शनिवार की सुबह 8 बजे की है। नवीन सिंह की मां सरायढेला थाने के अंतर्गत स्थित अपने आवास निलांचल कॉलोनी से मोहल्ले के ही मंदिर में पूजा करने गई थीं।पूजा कर जब वह लौट रही थी तो बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उनके गले से चेन छीन ली। घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सरायढेला थाना प्रभारी विनय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जिस मंदिर से आईपीएस नवीन सिंह की मां पूजा कर कर लौट रही थी वह मंदिर निलांचल कॉलोनी के काफी अंदर है। मोहल्ले में काफी घर में सीसीटीवी लगे हुए हैं।
पुलिस सीसीटीवी से अपराधियों की तलाश करने में लगी हुई है। पूछताछ में पता चला कि दोनों अपराधियों ने हेलमेट लगाया हुआ था। अपराधी पल्सर बाइक पर सवार थे। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी निलांचल कॉलोनी के मुख्य गेट से ही बाहर निकल कर भागे थे। थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए अपराधियों की तलाश की जा रही है। आईपीएस नवीन सिंह के निलांचल कॉलोनी स्थित घर में 2020 में भी चोरी हो चुकी है। इस कांड में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। हालांकि, उनके पास चोरी का कोई सामान बरामद नहीं हो पाया था।
