
झारखंड में राजद की लालटेन को फिर से जगमगाने के लिये लाूल प्रसाद ने प्रदेश कमेटी को किया भंग रांची: झारखंड में लालटेन का तेल खत्म होने के बाद बुझती लालटेन को फिर से जगमगाने के लिये लालू प्रसाद सयादव एक बार फिर से कवायद कर रहे हैं । लोकसभा चुनाव में हार के बाद विपक्षी दलों में मचे घमासान का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजद खेमे में चुनाव के बाद से ही एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे प्रदेश राजद और युवा राजद का विवाद अभी सुलझा भी नहीं था कि प्रधान महासचिव कमर अली द्वारा राजद की सभी इकाइयों को भंग करने की बात सामने आयी है। हालांकि, पार्टी की ओर से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। ज्ञात हो कि पार्टी के अंदर चल रही गुटबाजी के क्रम में कई धड़े एक-दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ते हुए लगातार नेतृत्व पर भी सवाल उठा रहे थे। दोनों धड़ों के लोग अलग-अलग रिम्स में जाकर लालू प्रसाद से मिले भी थे। लोकसभा चुनाव के समय राजद के कई वरिष्ठ नेताओं के भाजपा में चले जाने से पार्टी राज्य में पहले ही कमजोर हो चली थी। अब संगठन नए सिरे से इकाइयों का गठन कर पार्टी की स्थिति बेहतर करने की कोशिश में है। झारखंड में लालू प्रसाद यादव खुद अपनी पार्टी को डूबता हुआ देखकर लागातार चिन्तित हैं।
