झारखंड में लाॅक डाउन 4 में छूट को दी मंजूरी, लेकिन कन्टेंमेंट में जारी रहेगा प्रतिबंध

Jharkhand झारखण्ड देश

रांची से अशोक कुमार की रिपोर्टः-
रांची: झारखंड सरकार ने लॉकडाउन 4 के लिए रियायतों की घोषणा कर दी है। हार्डवेयर की दुकानें, निर्माण कार्य से जुड़ी दुकानें, किताब और स्टेशनरी की दुकानें और मोबाइल की खुदरा दुकानें खुलेंगी। राज्य में निजी कार्यालय भी खुल जाएंगे। ई-कॉमर्स की सेवा शुरू होगी। किराये पर जिलों के अंदर और अंतर जिला टैक्सी सेवा शुरू हो जाएंगी। शराब की खुदरा दुकानें भी खुलेंगी। रेड जोन, ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन में 18 मई से 31 मई तक के लिए दी जाने वाली छूटों और कई आर्थिक गतिविधियां जारी रखने की इजाजत दी गई है। हालांकि नगर निगम क्षेत्र में कोई भी छूट लोगों को नहीं मिलेंगी। यहां लॉकडाउन की तमाम बंदिशें लागू रहेंगी। केंद्र के निर्देशों के अनुरूप झारखंड में भी 31 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूर्व में ही स्पष्ट कर चुके हैैं कि राज्य सरकार केंद्र के निर्देश पर पूरी तरह से अमल करेगी। उन्होंने रमजान के दौरान छूट देने से आने वाली परेशानी का जिक्र करते हुए भी उल्लेख किया था कि जोखिम लेना ठीक नहीं होगा। केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने के बाद रविवार की देर रात मुख्य सचिव सुखदेव सिंह केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल हुए। बैठक में देशभर के तमाम राज्यों के मुख्य सचिव शामिल थे। मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने बताया कि राहत उपायों के बिंदुओं पर सोमवार को राज्य सरकार गाइडलाइन जारी करेगी। गौरतलब है कि लाकडाउन-तीन के दौरान ग्रीन व आरेंज जोन में किसी प्रकार की छूट देने से राज्य सरकार ने स्पष्ट इन्कार कर दिया था। उधर रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गरीबों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने संबंधी योजना दीदी किचन को 31 मई तक चलाने का आदेश जारी किया। वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने भी स्पष्ट किया कि लाकडाउन को लेकर आरंभ से हम केंद्र सरकार के निर्णय के साथ हैैं। केंद्र का जो गाइडलाइन होगा, उसका हम पालन करेंगे। कहा कि अभी बड़े पैमाने पर बाहर से मजदूर आ रहे हैैं। इससे संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है। सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। अभी तक जो रियायत दी गई थी, वह जारी रहेगी। झारखंड सरकार की ओर से दिये गये रियायतों के कारण आमलोगों को काफी राहत मिलेी। लेकिन कंटमेंटजोन को लेकर अभी फैसले के लिये लोगों को करना पड़ेगा इंतजार।

किसमें-किसमें मिली छूट

– फैक्ट्रियां चालू होंगी

– निर्माण कार्य शुरू होंगे

– गोदाम और वेयर हाउस खुलेंगे

– राज्य में और इंटर डिस्ट्रिक्ट किराये के टैक्सी मिलेगी और पूर्व से जारी छूट चलती रहेगी.

– दुकानें, हार्डवेयर, निर्माण से जुड़ी वस्तुएं, सभी किताब और स्टेशनरी दुकान, टेलीकॉम कंपनियों के रिटेल आउटलेट खुलेंगे.

– नगर निगम को छोड़कर पूरे राज्य में मोबाइल, घड़ियां, उपभोक्ता इलेक्ट्रोनिक्स जैसे टीवी, आइटी से संबंधित उत्पाद कंप्यूटर, फ्रिज, एसी, कूलर आदि के सर्विसिंग सेंटर शुरू होंगे.

– निजी कार्यालय खुलेंगे

– ई-कॉमर्स (इसेंशियल और नॉन इसेंशियल) शुरू होगा.

– खुदरा शराब की दुकानें खुलेंगी.

– कृषि और संबंधित गतिविधियां जारी रहेंगी.

– वस्तुओं का परिवहन जारी रहेगा.

– दवा, किराना, खाद्य पदार्थ, स्कूल टेक्सट बुक, कृषि मशीनरी आदि की दुकानें खुलेंगी.

– मनरेगा

– पब्लिक यूटिलिटी चालू रहेंगे.

– ई-कॉमर्स.

– ग्रामीण इलाकों में औद्योगिक गतिविधि जारी रहेगी.

– अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लिनिक, चलते रहेंगे.

– बैंक, एटीएम, इंश्युरेंस

– चिल्ड्रेन होम

– ऑनलाइन टीचिंग

– ग्रामीण क्षेत्रों में कंस्ट्रक्शन कार्य जारी रहेंगे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *