
रिपोर्ट :शांति गोपाल महतो, जामताड़ा ब्यूरो
जामताड़ा: झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने नाला के फतेहपुर पहुंचकर वज्रपात से मरे लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बनाया और वज्रपात से मरने वाले लोगों के लिए सरकारी प्रावधान के तहत ₹400000 दिन आने का भी आश्वासन उन्होंने मौके पर ही उनके परिजनों को दिया। रविंद्र नाथ महतो ने कहा है कि तत्काल जिला प्रशासन पीड़ितों के परिजनों को आपात कोष से सरकारी राशि का भुगतान करें ताकि परिजनों को राहत मिल सके। जामताड़ा जिला में बारिश के मौसम में हमेशा ही वज्रपात से मरने की लोगों की खबरें आती रहती हैं लेकिन सर्दी के इस मौसम में अचानक मौसम की तब्दीली के कारण हुए बारिश के दौरान वज्रपात से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई ।इधर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष के रूप में रविंद्र नाथ महतो ने कार्यभार संभाला था लेकिन उधर प्राकृतिक आपदा आने के बाद या खुशी क्षेत्र में गम के रूप में तब्दील हो गई।
फतेहपुर प्रखंण्ड के बनुडीह पंचायत अंतर्गत झिलुवा गाॅव मे विगत दिनांक 9/01/2020 को प्रकृतिक बज्रघात(ठनका) गिरने आदिवासी समुदाय के एक ही परिवार के तीन लोगो का मोत हो जाने तथा चार लोग जख्मी होने से शोकाकुल परिवार को आपार दुख की धङी मे स्वंतना देने हेतु स्थानीय विधायक सह झारखंण्ड के विधानसभा अध्यक्ष रबिन्द्र नाथ महतो जी पहुॅचकर दुख की घङी मे खङे होकर परिवार के लोगो को संतना तथा दुख प्रकट किये एवं सरकार की और से आपदा राहत कौष के तहत मिलने वाली सहायता राशि दिलाने का अश्वासन दिया। इस मोके पर कृष्ण गोपाल महतो,लखन लाल महतो,माताल टूडु,अशोक सिंह,शान्तिगोपाल महतो ग्राम प्रधान उत्पल मंडल,जाकिर अंसारी,मिलिचांद वास्की जानातुल मियाॅ,बंक विहारी भंडारी,विशेश्वर पावरियाॅ,कुंदन यादव,राजीव मंडल,जनार्दन भंडारी,धन हेम्बरम,मनन मंडल,आदि मौजूद थे।
