
रांची:झारखंड 12 सिंतबर को नयी इबादत लिखने जा रहा है। झारखंड में नये विधानसभा के उद्घाटन के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों को भी झारखंड में सैगात देने जा रहे हैं। अलग राज्य बनने के 19 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को झारखंड विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। फिर 13 सितंबर को इसी नये विधानसभा भवन में एक दिन का विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा। 12 सितंबर को पीएम मोदी विधानसभा के नये भवन का उद्घाटन करने के अलावा नये सचिवालय भवन का भी शिलान्यास करेंगे। साहेबगंज में बने मल्टी मॉडल बंदरगाह का उदघाटन, एकलव्य विद्यालय योजना तथा प्रधानमंत्री मानधन योजना का भी शुभारंभ करेंगे। अत्याधुनिक और ग्रीन बिल्डिंग के तर्ज पर बने झारखंड विधानसभा के नये भवन के निर्माण पर लगभग 400 करोड़ की राशि खर्च की गयी है। इसका निर्माण झारखंड-बिहार की कंस्ट्रक्शन कंपनी रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने किया है।नए विधानसभा भवन रांची के धुर्वा में 39 एकड़ में बना है। विधानसभा के तीन मंजिला भवन में देश के सबसे उंचे 37 मीटर के गंुबद का हुआ है निर्माण। गंगा नदी पर बने मल्टी मॉडल बंदरगाह के उद्द्याटन और जलमार्ग का शुभारंभ होने से साहिबगंज की पहचान व्यापारिक केंद्र के रूप में होगी। प्रधानमंत्री रांची से देश को 462 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों का तोहफा देंगे। झारखंड के हिस्से 69 एकलव्य स्कूल आए हैं। इनमें से 23 स्कूलों के लिए केंद्र सरकार ने 524 करोड़ रुपए की स्वीकृति दे दी है। एकलव्य विद्यालयों में क्लास 6 से 12 तक कुल 480 छात्र और छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की आवासीय व खेल, संगीत, जीवन कौशल आदि की सुविधा भी प्रदान की जाती है। किसानों के जीवन में सामाजिक सुरक्षा कवच उपलब्ध कराने और वृद्धावस्था में उन्हें आजीविका के साधन उपलब्ध कराने के लिए सुनिश्चित मासिक पेंशन के रूप में प्रधानमंत्री ष्किसान मानधन योजना लागू की जा रही है। योजना के तहत किसानों को उम्र के आधार पर 55 से 200 रुपए प्रति माह के बीच पेंशन निधि में अंशदान जमा करना अनिवार्य होगा। 18 से 40 वर्ष के उम्र के किसानों का ही रजिस्ट्रेशन हो सकेगा। किसानों को 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद 3000 रुपए मासिक पेंशन मिलेगी। 60 वर्ष की आयु पूरी होने से पहले अगर किसान की मृत्यु होती है तो आश्रित पति या पत्नी को पारिवारिक पेंशन के रूप में 50ः यानी 1500 रुपए की मासिक पेंशन मिलेगी। इन योजनाओं की शुरूआत करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झारखंड के लोगों के लिये नयी शुरूआत का आगाज निश्चित रूप से करेंगें।
