झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज आयेगी निर्वाचन आयोग की टीम

Jharkhand झारखण्ड देश

रिपोर्टः- अशोक कुमार

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव कराने को लेकर निर्वाचन आयोग की टीम अपनी तैयारियों का जायजा लेने के लिये राजधानी रांची पहुंचेगी और कल यानि शुक्रवार से बैठकों का दौर शुरू होगा जिसमें निर्वाचन आयोग महत्वपूर्ण बैठकें करके यह फैसला लेगा कि कब से झारखंड में विधानसभा चुनाव कराये जायेंगे। संभावना है कि छठ के बाद राज्य में आदर्श आचार संहिता लगे। निर्वाचन आयोग के सूत्रों के हवाले से दीपावली और छठ के महत्ता को देखते हुए त्योहारों के बाद चुनाव की घोषणा निर्वाचन आयोग करेगा। झारखंड विधानसभा चुनाव घोषणा की गुरुवार से उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग की पांच सदस्यीय टीम गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर रांची आएगी। टीम में आयोग के वरीय उपनिर्वाचन आयुक्त संदीप सक्सेना, उपनिर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन के साथ इसीआई के सचिव अरविंद आनंद, डीजी मीडिया धीरेंद्र ओझा और डीजी एक्सपेंडिचर दिलीप शर्मा शामिल रहेंगे। वरीय उपनिर्वाचन आयुक्त संदीप सक्सेना शुक्रवार सुबह आएंगे, जबकि अन्य चारों सदस्य गुरुवार दोपहर रांची पहुंचेंगे। दो दिवसीय दौरे में मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, स्टेट पुलिस नोडल अफसर के साथ-साथ सभी जिलों के डीसी और एसपी के साथ विधानसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक होगी। चुनाव की तैयारियों पर मंथन होगा। गुरुवार को विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ लगभग डेढ़ घंटे तक विचार-विमर्श होगा। पॉलिटिकल पार्टियां चुनाव के बारे में अपने विचारों से अवगत कराएंगी। शाम को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकार विनय कुमार चैबे और स्टेट पुलिस नोडल अफसर मुरारी लाल मीणा के साथ बैठक होगी। शुक्रवार सुबह 10 बजे से ही बैठकों का दौर शुरू हो जाएगा। इस क्रम में सभी जिलों के डीसी, एसपी और डीआईजी के साथ बैठक होगी। देर शाम मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी के साथ बैठक होगी। इस टीम द्वारा समीक्षा किए जाने के बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त रांची आएंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त के वापस लौटने के बाद झारखंड विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा होगी। नक्सली गतिविधियों को लेकर झारखंड विधानसभा चुनाव सदैव चर्चा में रहता आया है। हालांकि पिछला लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ था। इस बार भी चुनाव में नक्सली हस्तक्षेप शून्य कैसे रहे, यह आयोग के लिए सबसे महत्वपूर्ण विषय होगा। पिछली बार पांच चरणों में विधानसभा चुनाव हुआ था। इस बार कितने चरणों में चुनाव कराए जाएं, इस पर फैसला लेने से पहले निर्वाचन आयोग सुरक्षा संबंधी सभी पहलुओं की जांच कर लेना चाहेगा। निर्वाचन आयोग बैठकों के बाद यह संकेत दे ही देगा कि कब चुनाव झारख्ंाड में कराये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *