झाविमो ने प्रदीप यादव को कारण बताओं नोटिस किया जारी, 48 घंटे के अंदर कारण बताओं नाटिस

Jharkhand झारखण्ड

रांची से अशोक कुमार की रिपोर्टः-
रांची: झारखंड विकास मोर्चा ने पार्टी के नेता प्रदीप यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। झाविमो ने प्रदीप यादव को नोटिस पार्टी लाइन के खिलाफ बोलने और कांग्रेस नेताओं की प्रशंसा करने पर जारी किया है। पार्टी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी के विरुद्ध दिया गया बयान अनुशासन के खिलाफ है। पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के खिलाफ भी बयान दिया गया है। गोड्डा में कांग्रेस की रैली में सीएए के खिलाफ बयान दिया गया जबकि झाविमो की ओर से अभी तक सीएए पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। केंद्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह के हस्ताक्षर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रदीप यादव ने पार्टी के निर्देश के बगैर दिल्ली में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह से मुलाकात की। झाविमो ने प्रदीप यादव को 48 घंटे के अंदर अपना पक्ष स्पष्ट करने के लिए कहा है। जवाब नहीं देने की स्थिति में पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी। झारखंड विकास मोर्चा के विधायक प्रदीप यादव को पार्टी की ओर से शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। इस संबंध में विधायक से 48 घंटे के अंदर जवाब भी मांगा गया है। जवाब न देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की बाद कही गई है। नोटिस में कहा गया है कि प्रदीप यादव ने पार्टी के निर्देश के बिना दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी। जेवीएम के केंद्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से आपके द्वारा पार्टी के खिलाफ विभिन्न समाचार पत्रों में दिया गया बयान पार्टी के अनुशासन के खिलाफ प्रतीत होता है। यहां तक कि पार्टी अध्यक्ष के खिलाफ भी टिप्पणी आपके द्वारा की गई है, जो समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ है। 20 जनवरी को गोड्डा में कांग्रेस के सीएए के खिलाफ आयोजित सभा में आपने पार्टी के निर्देश के बगैर भाग लिया और भाषण भी दिया। जबकि, पार्टी स्तर पर सीएए पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। पार्टी के निर्देश के बगैर 23 जनवरी को आप कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पार्टी के नेता राहुल गांधी से भी मिले हैं, जिसमें झारखंड के प्रभारी आरपीएन सिंह भी मौजूद थे। अभी हाल ही में 30 जनवरी 2020 को गोड्डा में प्रेसवार्ता कर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का भी आपने संकेत दिया है। यह सब दर्शाता है कि आप पार्टी के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं और आप कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं। पार्टी अध्यक्ष के निर्देश के मुताबिक, इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण 48 घंटे के अंदर दें अन्यथा पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होगी। एक तरह से कहा जाये तो बाबूलाल मरांडी प्रदीप यादव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने की पूरी तैयारी कर ली गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *