झाविमो विधायक प्रदीप यादव ने झारखंड हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की

झारखण्ड

रांची: झाविमो विधायक प्रदीप यादव को अब झारखंड हाईकोर्ट से ही राहत मिलने की उम्मीद है और इसी कारण अब वो झारखंड हाईकोर्ट में गुहार लगाने पहुंचे हैं। झाविमो विधायक प्रदीप यादव ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए झारखंड हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। सोमवार को उनकी ओर से याचिका दायर की गई। प्रदीप यादव पर उन्हीं की दल की एक महिला सदस्य ने छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। इस आरोप के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर प्रदीप यादव को आरोपी बनाया है। प्रदीप यादव ने निचली कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जो खारिज हो गई थी। निचली कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया है। रविवार को पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए की स्थानों पर छापामारी भी की थी।अपनी ही पार्टी (जेवीएम) की महिला नेत्री से यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे पोड़ैयाहाट विधायक और झाविमो नेता प्रदीप यादव ने झारखंड हाई कोर्ट की शरण ली है। सोमवार को प्रदीप ने उच्‍च न्‍यायालय में अपनी अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की। हालांकि उनकी जमानत याचिका निचली अदालत से पहले ही खारिज हो चुकी है। इधर प्रदीप यादव को गिरफ्तार करने देवघर पुलिस की टीम रविवार शाम रांची पहुंची। इंस्पेक्टर संगीता के नेतृत्व में पहुंची टीम ने विधायक के डोरंडा स्थित आवास में छापेमारी की। हालांकि छापेमारी के दौरान विधायक फरार मिले। इसके बाद पुलिस की टीम उनके अन्य ठिकानों को खंगाल रही है।
देर रात तक प्रदीप यादव की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है। बताते चलें कि बीते शनिवार को विधायक प्रदीप यादव के खिलाफ देवघर सीजेएम कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। प्रदीप यादव के खिलाफ शुक्रवार को पुलिस ने अदालत में गिरफ्तारी वारंट के लिए अर्जी थी। कोर्ट ने शनिवार को सुनवाई के बाद गिरफ्तारी वारंट जारी किया। प्रदीप यादव को झारखंड हाईकोर्ट से राहत मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *