टी 20 के रोेमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से चटाई धूल, जसप्रीत बुमराह बने मैन ऑफ द मैच

Jharkhand खेल झारखण्ड देश


मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची: भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मैच में छह रनों से हराकर यह साबित कर दिया कि भारत टी 20 में पाकिस्तान से काफी आगे हैं। रविवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से रौंद दिया है। यह रोमंचक जीत भारत के लिए काफी बड़ी जीत है। एक लो स्कोरिंग मैच में भारत के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी मुश्किल से 120 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को इससे पहले ही रोक दिया. भारत की ओर से स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट चटकाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला। इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में भी जसप्रीत बुमराह ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। विराट कोहली के रूप में भारत को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लगा। उस समय टीम का स्कोर केवल 12 रन था।


रोहित शर्मा शानदार लय में नजर आ रहे थे, लेकिन वह भी 13 रन बनाकर शाहीन अफरीदी का शिकार हो गए। अक्षर पटेल को अपग्रेड कर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। अक्षर पटेल ने 18 गेंद पर 20 रनों की पारी खेली और नसीम शाह ने उन्हें बोल्ड कर दिया. एक छोर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जमे हुए थे। उन्होंने 31 गेंद पर 42 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम की रण गति को बढ़ा नहीं पाए। 19 ओवर में भारत 119 के स्कोर पर ढेर हो गया. केवल तीन बल्लेबाज दहाई का आकड़ा पार कर पाए. सूर्यकुमार यादव से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन वह 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अब पाला गेंदबाजों के पक्ष में था। पाकिस्तान ने शानदार शुरुआत की. कप्तान बाबर आजम मोहम्मद रिजवान के साथ बल्लेबाजी के लिए आए और दोनों ने पहले विकेट के लिए 26 रन जोड़े. बाबर को बुमराह ने आउट किया। उसके बाद फिर एक बार बड़ी पारी पनपने लगी। टीम के 57 के स्कोर पर उस्मान खान को आउट कर अक्षर पटेल ने उस साझेदारी का अंत किया। उसके बाद पाकिस्तान ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और अंत में वह आखिरी ओवर तक मुकाबले को लेकर चली गई। आखरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने 18 रनों का बचाव किया और पाकिस्तान यह मुकाबला 6 रनों से हार गया। इस हार ने पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. यह उसकी लगातार दूसरी हार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *