ड्रग्स कारोबारी गिरफ््तार, पुलिस ने ब्राउन सुगर बरामद किया

Jharkhand झारखण्ड

सरायकेला से चन्द्रमणि वैद्य की रिपोर्ट

सरायकेला खरसावां: सरायकेला खरसावां जिला में ड्रग्स कारोबारियों के खिलाफ जिला पुलिस पूरे एक्शन में नजर आ रही है। जहां 2 दिनों के भीतर जिला पुलिस ने ड्रग्स कारोबारियों के खिलाफ व्यापक अभियान छेड़ते हुए ड्रग्स कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इधर आज भी सरायकेला किला एसडीपीओ अविनाश कुमार ने आदित्यपुर थाना क्षेत्र में ड्रग्स कारोबारियों के खिलाफ जबरदस्त छापेमारी शुरू की। इस दौरान थाना से 200 मीटर की दूरी पर स्थित अलकतरा गोदाम बस्ती से दो ब्राउन शुगर कारोबारियों और दो नशेड़ियों को लगभग 18 से 20 हजार मूल्य के ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। वैसे इस दौरान कई नशेड़ी भागने में सफल रहे। हालांकि एसडीपीओ ने जल्द ही क्षेत्र से ब्राउन शुगर के कारोबार को जड़ से खत्म करने का दावा किया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों ब्राउन शुगर कारोबारी द्वारा इमली चैक के समीप दहशत फैलाने को लेकर गोली चालन की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद से लगातार पुलिस पर सवाल उठ रहे थे। इधर 3 दिनों के भीतर जिला पुलिस ने ड्रग्स कारोबारियों के खिलाफ व्यापक अभियान छेड़ रखा है। आपको बता दें कि आदित्यपुर के मुस्लिम बस्ती क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर का कारोबार होता है। वैसे हर बार ब्राउन शुगर के कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *