तेजप्रताप यादव लड़ेंगें समस्तीपुर के हसनपुर विधानसभा से, महुआ से तेजप्रतप का हुआ मोहभंग, कल से करेंगें हसनपुर में कैंपेन की शुरूआत

Jharkhand झारखण्ड देश बिहार राजनीति

मुखर संवाद के लिये अश्विनी यादव की रिपेार्ट-
पटना: राष्‍ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने अपना क्षेत्र बदलने का ऐलान कर दिया है। अब वे विधानसभा चुनाव अब महुआ के बदले हसनपुर से लड़ेंगे। माना जा रहा है कि तेज प्रताप की पत्‍नी ऐश्‍वर्या राय महुआ से उनके खिलाफ चुनाव मैदान में कूदने वालीं थीं, इसलिए लालू के बड़े लाल ने अपने लिए सुरक्षित ठिकाना तलाश लिया है। हालंाकि वर्तमान में हसनपुर सीट से जदयू के राजकुमार राय विधायक हैं और उन्होनंे 2015 में राजद के समर्थन से रालोसपा के विनोद चैधरी को 30 हजार मतो ंसे पराजित किया था। पहले गजेन्द्र प्रसाद हिमांशू इस सीट से कई बार विधायक रहे हैं। वहीं राजद के सुनील कुमार पुष्पम दो बार विधायक रहे हैं समस्तीपुर के हसनपुर में यादवों की काफी आबादी है और यह इलाका यादव बहुल है। इसी कारण से तेज प्रतज्ञप ने इस विधानसभा को चुनाव किया है। वहीं ऐश्वर्या राय के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद तेजप्रताप यह चाह रहे थे कि छपरा और हाजीपुर के इलाके से दूर ही चुनाव लड़ा जायें जहां चन्द्रिका राय का प्रभाव नहीं हो। वहीं सुनील कुमार पुष्पम भी इस सीट पर तेजप्रताप यादव के लिये मदद करने को तैयार है।
तेज प्रताप यादव की शादी तत्‍कालीन आरजेडी विधायक व अब जेडीयू नेता चंद्रिका राय की बेटी ऐश्‍वर्या राय के साथ हुआ है। हालांकि, तेज प्रताप ने छह महीने के भीतर ही तलाक का मुकदमा दायर कर सबों को चैंका दिया। इसके बाद अब दोनों परिवारों के बीच छत्‍तीस का रिश्‍ता है। तलाक का मुकदमा फिलहाल कोर्ट में लंबित है। माना जा रहा है कि लालू परिवार को सबक सिखाने के लिए ऐश्‍वर्या राय भी चुनाव मैदान में कूदेंगीं। तेजप्रताप यादव ने आज ट्वीट करके बताया है कि उनका झुकाव हसनपुर की ओर से है। सोमवार को वे वहां के मतदाताओं से संवाद करेंगे। इसे तेज संवाद का नाम दिया गया है। तेज प्रताप के इस कदम को उनकी हसनपुर से चुनाव लड़ने की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। तेज प्रताप को डर है कि पत्नी ऐश्वर्या राय उनके खिलाफ महुआ से चुनाव लड़ सकती हैं। ऐसी स्थिति में वे बहुत दिनों से अपने लिए एक सुरक्षित क्षेत्र की तलाश में थे। हालांकि, ऐश्वर्या राय ने अभी तक स्पष्ट नहीं किया है कि वे चुनाव लड़ेंगी या नहीं और अगर लड़ेगी तो कहां से? वैसे, तेज प्रताप यादव तथा उनके भाई तेजस्‍वी यादव के चुनाव क्षेत्रों पर तेज प्रताप के ससुर की पैनी नजर टिकी है। हाल ही में मीडिया के एक सवाल पर ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने कहा था कि सुना है कि दोनों भाई अपने लिए नए क्षेत्र की तलाश में हैं, मिल जाए तो हमें भी बताइएगा। संभव है कि तेज प्रताप को हराने के लिए ऐश्‍वर्या हसनपुर से भी चुनाव लड़ जाएं। लेकिन तेजप्रताप हसनपुर में काफी महफूज महसूस करेंगें क्योंकि इस इलाके के यादवों का मिजाज सारण के इलाके के यादवों के मिजाज से अलग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *