थोड़ी देर में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत की सुनवाई होगी, बेल होने पर लालू प्रसाद जेल से बाहर आयेंगें

Jharkhand अपराध झारखण्ड देश बिहार राजनीति


मुखर संवाद के लिये अशोक कुमार की रिपोर्टः-
रांची: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लिए आज का दिन बेहद ही अहम दिन है। उनकी जमानत याचिका और जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में झारखंड हाई कोर्ट में थोड़ी देर में सुनवाई होगी। सबकी नजरें लालू के बेल पर टिकी हैं। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्‍ठ वकील कपिल सिब्‍बल लालू यादव के बेल पर उच्‍च न्‍यायालय में बहस करेंगे। चारा घोटाला मामले के चार मामलों में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री राजद प्रमुख लालू यादव की जमानत याचिका और जेल मैनुअल उल्लंघन के मामले पर शुक्रवार को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हो रही है। जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में यह मामला सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। लालू प्रसाद के जमानत की सुनवाई 16 वें नंबर पर है। रांची के अशोक नगर में लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार के घर मीडिया के लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। वहीं पटना में राबड़ी आवास पर लालू प्रसाद यादव के समर्थक सुबह से ही जमावड़ा लगाये हुए हैं। चारा घोटाला में सजा काट रहे लालू प्रसाद केजेल उल्लंघन और जमानत पर झारखंड हाई कोर्ट में थोड़ी देर बाद सुनवाई होगी। लालू प्रसाद की ओर से दुमका कोषागार मामले में सजा की आधी अवधि पूरी करने के आधार पर जमानत दिए जाने की मांग की गई है। लेकिन सीबीआई इसका विरोध कर रही है। सीबीआई का कहना है कि लालू प्रसाद ने आधी सजा पूरी नहीं की है। पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने सीबीआई को उनके दावे से संबंधित अदालत के आदेश की प्रति कोर्ट में जमा करने का निर्देश दिया था। फिलहाल अगर सीबीआई लालू प्रसाद का रास्ता नहीं रोकती है तो वह जेल से बाहर आ सकते हैं।

इधर, जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में भी आज सुनवाई होनी है। पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने रिम्स प्रबंधन की ओर से लालू प्रसाद की मेडिकल रिपोर्ट नहीं जमा करने पर नाराजगी जताई थी और रिम्स निदेशक को शो काज जारी किया था। लालू प्रसाद यादव की ओर से चारा घोटाले के दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में मिली सजा की आधी अवधि पूरी करने आधार पर जमानत मांगी गई है। इस मामले में उन्हें निचली अदालत से सात साल की सजा मिली है। पिछली सुनवाई के दौरान लालू प्रसाद यादव की ओर से 42 माह से अधिक जेल में रहने का दावा किया गया था। केंद्रीय जांच एजेंसी, सीबीआइ की ओर से इसका विरोध किया गया और कहा गया कि लालू प्रसाद यादव ने आधी सजा नहीं काटी है। लालू प्रसाद के परिवार के साथ उनके समर्थकों को उम्मीद है कि आज जमानत मिलने के बाद लालू प्रसाद यादव के जेल से बाहर आयेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *