मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची: दीपावली के दीये जहां अपनी रौशनी से जीवन में प्रकाश लाते हैं लेकिन दीपावली के दिन राजधानी रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में एक बस में दीये ने दो लोगों की जिन्दगी ही ले ली है। दीपावली खादगढ़ा बस स्टैंड में बीती रात मूनलाइट नामक बस में आग लग गयी। आग लगने की वजह से बस में सो रहे दो लोगों की जल कर मौत हो गई। दोनों मृतकों की पहचान मदन महतो और इब्राहिम के रूप में हुई है। इन दोनों को बस का ड्राइवर और खलासी बताया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि यह देर रात घटी है. फिलहाल खादगढ़ा टीओपी मामले की जांच कर रही है। मूनलाइट बस रांची से सिमडेगा मार्ग पर चलती है। प्रारंभिक जांच के बाद बताया जा रहा है कि दीपावली की रात दीया जला कर बस में रखने की वजह से आग लगी होगा।
