

दुमका से दशरथ महतो और केशरीनाथ यादव की रिपोर्ट
दुमका: दुमका झारखंड विधानसभा चुनाव में अपना दम नहीं दिखा सका है। शहरी मतदाताओं ने पूरी तरह से निराश किया जबकि ग्रामीण मतदाताओ ने उम्मीद दिखायी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने प्रेस वार्ता कर कहा कि दुमका, शिकारीपाड़ा, जामा एवं जरमुंडी विधानसभा में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष माहौल में मतदान की पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने में हम सफल हुए हैं। मुख्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा भी चुनाव कार्य मे लगे सभी अधिकारियों,कर्मियों एवं जिलावासियों को बधाई दी गयी है। लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव को बिना किसी घटना,क्षति के विधि व्यवस्था के साथ संपन्न कराया गया है। मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान भी किया है। दुमका जिला प्रशासन और जिलावासियों के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। सभी को तहे दिल से आभार एवं अभिनंदन देना चाहती हूँ। अभी तक के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार दुमका जिला का मतदान प्रतिशत 69.73 प्रतिशत रहा है।जरमुंडी विधानसभा का मतदान प्रतिशत 71.78, जामा विधानसभा का मतदान प्रतिशत 69.5, शिकारीपाड़ा विधानसभा का मतदान प्रतिशत 73.25 एवं दुमका विधानसभा का मतदान प्रतिशत 64.39 है। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में मतदान प्रतिशत कम है लेकिन उम्मीद है कि स्क्रूटनी के बाद मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी। बैलट यूनिट का रिप्लेसमेंट परसेंटेज 0.56 प्रतिशत है। 285 बैलट यूनिट रिजर्व में रखे गए थे। मॉक पोल के दौरान आठ बैलट यूनिट रिप्लेस हुए। मतदान के दौरान एक भी बैलेट यूनिट रिप्लेस नहीं हुआ। कंट्रोल यूनिट का रिप्लेसमेंट प्रतिशत 0.45 प्रतिशत है। 225 कंट्रोल यूनिट रिजर्व में रखे गए थे। मॉक पोल के दौरान पांच कंट्रोल यूनिट रिप्लेस में लेकिन मतदान के दौरान एक भी कंट्रोल यूनिट रिप्लेस नहीं हुआ। चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए 336 वीवीपैट रिजर्व में रखे गए थे। मॉक पोल के दौरान 13 वीवीपैट को रिप्लेस किया गया तथा मतदान के दौरान दो वीवीपैट को रिप्लेस किया गया। वीवीपैट का रिप्लेसमेंट प्रतिशत 1.16 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण को शाम को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने सभी मतदान कर्मियों को बेहतर ढंग से ईवीएम वीवीपैट की जानकारी दी थी। जिसका परिणाम है कि नहीं के बराबर ईवीएम वीवीपैट से संबंधित शिकायत प्राप्त हुए। मतदाताओं को भी प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम तथा वीवीपैट की जानकारी दी गई थी। मतदाताओं ने भी ईवीएम का बेहतर इस्तेमाल किया है। प्रातः 7:00 बजे से 3:00 बजे तक शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में तथा प्रातः 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक जामा विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान एक भी मशीन को नहीं बदला गया।
4 विधानसभा के 98.72 प्रतिशत पीडब्ल्यूडी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया…
9282 में 9163 पीडब्ल्यूडी मतदाताओं ने किया मतदान…
जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने कहा कि 4 विधानसभा में 98.72 प्रतिशत पीडब्ल्यूडी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दुमका जिला के सभी चार विधानसभा को मिलाकर कुल 9282 मतदाताओं में 9163 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।इनके लिए सभी मतदान केंद्रों पर रैंप सहित व्हील चेयर एवं सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध थी। पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को लाने ले जाने के लिए वाहन की भी व्यवस्था की गई थी साथ ही मतदान केंद्रों पर वॉलिंटियर्स भी रखे गए थे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने कहा कि जिला के 70 मतदान केंद्र पी़1 में है। इन सभी 70 मतदान केंद्रों के ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। प्रखंड स्तर के अधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी थाना प्रभारी तथा सुरक्षा बल के जवान निगरानी में ईवीएम रखे गये हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं हुए हैं। री पोल से भी संबंधित कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में 51 सखी बूथ बनाए गए थे सखी बूथ के मतदान कर्मियों नहीं यह साबित कर दिया कि हम भी किसी से कम नहीं है।सखी बूथ के मतदान कर्मियों ने बहुत ही बेहतर ढंग से मतदान कराया है। उन्होंने कहा कि पूरे मीडिया की टीम को मैं तहे दिल से धन्यवाद देती हूँ। आप सभी के सहयोग से जिला प्रशासन चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं उत्सवधर्मी माहौल में संपन्न कराने में सफल रहा है।
इस अवसर पर जामा के निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार तथा दुथमका के निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार सहित विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे
आज पांचवे व अंतिम चरण में संथालपरगना के 6 जिलों में शाम 5 बजे तक जिलावार मतदान का प्रतिशत(लगभग) निम्न हैः-
साहेबगंज- 69.43
पाकुड़-74.07
दुमका-67.03
जामताड़ा-76.22
देवघर-75.97
गोड्डा-68.43
★16 विधानसभा क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत (लगभग) निम्न रहा-
1-राजमहल-67.23
2-बोरियो-71.58
3-बरहेट-70.07
4-लिट्टीपाड़ा-70.01
5-पाकुड़-76.10
6-महेशपुर-74.81
7-शिकारीपाडा-72.50
8-नाला-78.01
9-जामताड़ा-74.77
10-दुमका-59.73
11-जामा-65.27
12-जरमुंडी-71.53
14-सारठ-75.97
16-पोडैयाहाट-69.61
17-गोड्डा-68.54
18-महगामा-67.23
मसलिया प्रखंड के 21 पंचायत के कुल 101 मतदान केंद्रों में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। पूर्वी भाग मसलिया 11 पंचायतों व पश्चिमी भाग 10 पंचायतों में बंटा हुआ मसलिया दुमका विधानसभा का निर्णायक क्षेत्र हमेशा से रहा है । लोक सभा चुनाव के मुकाबले कुछ कम सही पर प्रचंड सितलहरी में 72 प्रतिशत वोट पड़ना निराशाजनक नहीं होगा। आने वाला 23 दिसंबर विधानसभा चुनाव का रिजल्ट घोषित किया जायेगा। या यूं कहें तो महज दो दिन मात्र बचा है। मसलिया में कई पार्टियों के प्रत्याशियों ने आशीर्वाद यहाँ के जनता से मांगा है। पर बहरहाल दो पार्टियों का ही चेहरा आमने सामने देखा जा रहा है। एक जो इस क्षेत्र को गढ़ कहता आया है। और दूसरा जो उस गढ़ को तोड़ने में सफल रही है। जी हाँ यहाँ बात झामुमो व भाजपा प्रत्याशियों की हो रही है। पूर्वी क्षेत्र मसलिया में फिलहाल झुकाव झामुमो की बताई जा रही है। वहीं विरोधाभास कर रहे पश्चिमी क्षेत्र मसलिया लुईस के पक्षधर बनती दिख रही है। कई बूथों पर झामुमो व भाजपा बराबरी पर है तो कहीं पर उन्नीस बिस। कुल मिलाकर कर देखा जाये तो अनुमानतः कम वोटों से ही सही डॉ० लुईस बढ़त हासिल कर रही है। अब आगे क्या होता है ये तो आने वाला वक्त 23 दिसंबर को ही किस्मत का फैसला होगा। फिलहाल मसलिया में फूल खिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
