दुर्गा पूजा के दौरान कचहरी से सुजाता चैक तक शाम 4 से सुबह 4 बजे तक नहीं चलेंगे वाहन

Jharkhand झारखण्ड

रांची: दुर्गापूजा को देखते हुए रांची शहर को भारी भीड़ से बचाने के लिये रांची जिला प्रशासन ने काफी दुरूस्त तैयारी की है। इस तैयारी में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने के साथ-साथ नये सिरे से ट्रैफिका परिचालन किया जायेगा। दुर्गा पूजा की भीड़ को देखते हुए चार अक्टूबर से लेकर आठ अक्टूबर तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदलेगी। कचहरी चैक से शहीद चैक, अलबर्ट एक्का चैक, रतन पीपी, सुजाता चैक तक शाम चार बजे से लेकर अगले दिन सुबह चार बजे तक वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। शेष समय में मेन रोड पर निजी छोटे वाहन चलेंगे। ओवरब्रिज की ओर से मेन रोड आने वाले सभी वाहन सैनिक मार्केट, जीईएल चर्च कॉम्पलेक्स तक ही जाएंगे। ट्रेकर, जीप, मिनीडोर, व्यावसायिक एवं यात्री वाहन धुर्वा से बिरसा चैक, डोरंडा, सुजाता चैक, मुंडा चैक होते हुए बहु बाजार, कर्बला चैक होते हुए कचहरी चैक तक जाएंगे। वापसी सर्किट हाउस चैक, लालपुर चैक, डंगराटोली चैक, कांटाटोली चैक, बहुबाजार, मुंडा चैक व सुजाता चैक होते हुए राजेंद्र चैक से धुर्वा की ओर होगी। सोशल मीडिया पर धारा-144 लागू… दुर्गा पूजा में भड़काऊ मैसेज भेजने वाले और ग्रुप एडमिन पर होगी कार्रवाई सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण, संदेश लाइव या रिकार्डेड मैसेज जारी करने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। वहीं, सात स्थानों पर अगले 60 दिनों के लिए धारा-144 जारी रहेगी। इसमें राजभवन, सीएम आवास, सचिवालय विधानसभा, प्रोजेक्ट भवन शामिल हैं। वहीं हाईकोर्ट परिसर से 100 मीटर की दूरी तक साइलेंट जोन घोषित किया गया है। पिस्का मोड़ होकर हजारीबाग रोड जाने वाली गाड़ियां काठीटांड़ से रिंग रोड होते हुए रामपुर से नामकुम दुर्गा सोरेन चैक से टाटीसिलवे खेलगांव होते हुए बूटी मोड़ जाएंगी। हजारीबाग रोड से पिस्का मोड़ की तरफ जाने वाले बड़े वाहन बूंटी मोड़ से इसी मार्ग से लातेहार, पलामू, गढ़वा, इटकी रोड़ की ओर जा सकेंगे। लालपुर से कोकर जाने वाला मार्ग वनवे होगा। लालपुर से कोकर की ओर जाने वाले वाहन सदर थाना वाले मार्ग से होते हुए जाएंगे। कोकर लालपुर की ओर आने वाली गाड़ियां कांटाटोली या बूटी मोड़ होते हुए जाएंगी। एमजी रोड में दिन के चार बजे से अगले दिन सुबह चार बजे तक छोटे वाहन रतन पीपी से सर्जना चैक तक नहीं चलेंगे। हरमू रोड से छोटी गाड़ियां अरगोड़ा चैक से कडरू, सुजाता चैक, मुंडा चैक होते हुए कांटाटोली जा सकती हैं। कांके रोड से आने वाली गाड़ियां राम मंदिर, नागाबाबा खटाल, रणधीर वर्मा चैक करमटोली से बूटी मोड़ या जेल चैक होते हुए कांटाटोली या जमशेदपुर की ओर जाएंगी। पिस्का मोड़ से रातू रोड चैराहा जाने वाली सभी छोटी गाड़ियां दिन के चार बजे से से सुबह चार बजे तक मीनाक्षी सिनेमा मोड़ से पहाड़ी मंदिर होते हुए किशोरगंज चैक, हरमू चैक की ओर चलेंगी। इस ओर से आने वाले सभी दो पहिया वाहन किशोरगंज, पहाड़ी मंदिर मोड़ से मीनाक्षी सिनेमा, रातू रोड होकर पिस्का मोड़ जाएंगे। हरमू बाइपास की ओर से पिस्का मोड़ की ओर से जाने वाले छोटे चार पहिया वाहन बीजेपी कार्यालय से पीपर टोली, कटहल मोड़ होते हुए पिस्का मोड़ जाएंगे। कटहल मोड़ की तरफ से आने वाले छोटे चार पहिया वाहन चापूटोली होते हुए बीजेपी कार्यालय होते हुए जाएंगे। बरियातू से अलबर्ट एक्का चैक की ओर जाने वाली छोटी गाड़ियां लाइन टैंक रोड स्थित रामगढ़ ट्रेकर पड़ाव तक, लालपुर थाना की ओर से अलबर्ट एक्का चैक की ओर आने वाली छोटी गाड़ियां प्लाजा मोड़ तक ही गाडियां आयेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *