देवघर में एक और कोरोना संक्रमित मरीज की हुई पुष्टि, अब झारखंड में 58 मरीजों की हुई संख्या

Jharkhand अपराध झारखण्ड

मुखर संवाद के लिये अशोक कुमार की रिपोर्टः-

रांची: देवघर में एक और कोरोना संक्रमित मरीज के सामने आने के बाद अब झारखंड में मरीजों की संख्या बढ़कर 58 हो गयी है। देवघर जिले में कोरोना संक्रमण का दूसरा मामला आया है। शुक्रवार को एक संदिग्ध में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। संदिग्ध का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नया मरीज गुजरात से देवघर लौटा है। इससे पहले 20 अप्रैल को जिले में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। नया पॉजिटिव मामला मिलने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 58 हो गई है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नैंसी सहाय ने बताया कि सारवां प्रखंड के भुरकुंडा गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की जानकारी के बाद उक्त व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए क्वारैंटाइन सेंटर से मां ललिता हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है। मरीज के गुजरात से देवघर आने की सूचना के बाद क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया था। रिपोर्ट के आने बाद अब तक कोरोना से संबंधित कोई भी प्राथमिक लक्षण मरीज में नही दिखा है। साथ ही वर्तमान समय में मरीज की स्थिति बिल्कुल स्थिर बनी हुई है। इसके अलावे आमजनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए एहतियात के तौर पर गांव तक पहुंचने वाले हर रास्ते व चेकपोस्ट पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। साथ ही सभी की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए गांव को सील किया गया है।झारखंड के देवघर में फिर एक कोरोना मरीज मिला है। यह जिले में अबतक का दूसरा कोरोना मरीज है। इससे पहले घाटशिला में भी एक रेलवे सुरक्षा बल का जवान कोरोना पॉजिटिव मिला है। खड़गपुर में कोरोना संक्रमण की जांच में इस मरीज को संक्रमित पाया गया है। इधर देवघर का कोरोना वायरस संक्रमित मरीज सूरत से आया है। ट्रैवल हिस्‍ट्री के मुताबिक इस मरीज को 29 मार्च को सारवां के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में क्वाराइंटाइन किया गया था। मरीज सारवां के भुरकुंडा गांव का रहने वाला है। रेड जोन में शामिल रांची में अब तक 36 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। हॉट स्पॉट बन चुके हिंदपीढ़ी में मरीजों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। वहीं बरियातू में एक और बेड़ो में दो पॉजिटिव मिले हैं। यानी कुल 57 मरीजों में 36 रांची, 10 बोकारो, 02 धनबाद, 02 देवघर, 02 गिरिडीह, 03 हजारीबाग, 02 सिमडेगा और 01 गढ़वा का मरीज शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *