
रांची: धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक ही नहीं बर्बादी का कारक भी है। धूम्रपान के द्वारा हम अपने जीवन के साथ तो खिलवाड़ करते ही हैं अपने परिवार को भी भारी संकट झेलने लिए मजबूर करते हैं। ये बातें सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर गोपाल पाठक ने एसबीयू के समर्पण क्लब और एनएसएस यूनिट वन के द्वारा आयोजित धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान के तहत कही।
विश्वविद्यालय के समर्पण क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा धूम्रपान निषेध जागरुकता हेतु दौड़ लगाई गई जिसे विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर गोपाल पाठक ने हरी झंडी दिखाते हुए इस दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान की।
एमबीए की छात्रा प्रियंका कुमारी ने कार्यक्रम संचालन किया। इस अवसर पर लाइव पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। युवराज झा, अनीशा यादव और आयुष आर्य आदि ने भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिए। सरला बिरला विश्वविद्यालय के कार्मिक प्रशासनिक प्रबंधक अजय कुमार के कहा है कि इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर विजय कुमार सिंह, प्रो श्रीधर बी दंडीन, प्रो संजीव बजाज, डॉ सुबानी बारा, डॉ राधा माधव झा, डॉ संदीप कुमार, डॉ संजीव कुमार, डॉ रिया मुखर्जी सहित समर्पण क्लब के सभी सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
