


मुखर संवाद के लिये अशोक कुमार की रिपोर्टः-
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेेन के साथ नव वर्ष के मौके पर दुनिया के रमणीय देशों में एक स्वीट्जरलैंड और इंग्लैंड का दौरा करेंगें। ये आरोप विपक्ष के नेताओं ने लगाये हैं। विपक्ष के नेताओं ने कहा है कि झारखंड में विदेश के दौरे करने के पहले निवेश के लिये माहौल बनाना होगा विपक्ष के नेताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के दौरे को लेकर भी सवाल खडा हो रहा है। केवल घूूमने और अपने मनोरंजन के लिये जनत की गाढ़ी कमाई यूं ही ब्यर्थ नहीं करना चाहिये। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने लाभ के लिये जनता की गाढ़ी कमाई को बर्बाद करेंगें। मुख्यमंत्री अपने खुद निवेश के लिये जा रहे हैं यह तो समझ में आ दरहा है लेकिन पत्नी कल्पना सोरेन को विदेश दौरा सरकारी खर्चे में घूमाना कहां की ईमानदारी है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में अधिकारियों के साथ 18 से 26 जनवरी 2026 तक प्रस्तावित दावोस एवं यूनाइटेड किंगडम (लंदन) दौरे की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री एवं अधिकारियों के बीच दौरे से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। वहीं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में झारखंड से 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (वर्ल्ड इकोनामिक फोरम) की वार्षिक बैठक में सहभागिता करेगा भी करेगा। इस सम्मेलन में विश्व के प्रमुख निवेशक, उद्योगपति एवं गणमान्य व्यक्तियों की सहभागिता होगी। वहीं हेमंत सोरेन सरकार के अधिकारियों बता रहे हैं कि दावोस में प्रस्तावित बैठकों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से झारखंड की खनिज संपदा, औद्योगिक ढांचा, सतत विकास आधारित दृष्टिकोण, पर्यटन क्षमता तथा निवेश की विविध संभावनाओं को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा। इस संबंध में विभागीय तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को यह भी अवगत कराया गया कि दावोस यात्रा के उपरांत प्रतिनिधिमंडल यूनाइटेड किंगडम (लंदन) का दौरा करेगा। लंदन दौरे के दौरान संस्थागत, शैक्षणिक एवं निवेश-उन्मुख सहयोग, नीति एवं ज्ञान आधारित संवाद, तथा भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ संवाद प्रस्तावित हैं। लंदन यात्रा से संबंधित प्रस्तावित बैठकों एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई।
