
मुखर संवाद के लिये सुप्रिया की रिपोर्ट
रांची: नये साल को लेकर राजधानी रांची के मंदिरों में खास व्यवस्था की जा रही है। नये साल में भक्तों को लेकर प्रशासन ने खास व्यवस्था के तहत ही दर्शन को सुलभ बनाने का निर्णय लिया है। नए साल को लेकर पहाड़ी मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। 100 से अधिक पुरुष-महिला पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही 6 मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा की ओर से की गई है। वाहनों के कारण जाम न लगे इसके लिए मंदिर आने वाले सभी रास्ते में ड्रॉप गेट बनाया जाएगा। मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए प्रातरू 3.30 बजे ही सरकारी पूजा होगी। इसके बाद प्रातरू 4 बजे मुख्य मंदिर का पट्ट खोल दिया जाएगा। इस बार नव वर्ष में पहाड़ी मंदिर आने वाले दिव्यांग और 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग जो सीढ़ियां चढ़ने में सक्षम हैं, वे बाबा का दर्शन वीआईपी तर्ज पर कर सकेंगे। ऐसे लोग पहाड़ी मंदिर विकास समिति के ऑफिस आएंगे। यहां से वॉलेंटियर्स उन्हें पीछे के रास्ते से ऊपर ले जाएंगे, ताकि भीड़ की वजह से किसी प्रकार की धक्का-मुक्की न हो। पहाड़ी बाबा का दर्शन करने के लिए आने वाले महिला व पुरुष इस बार अलग-अलग जाएंगे। दरअसल, इसके लिए समिति ने सीढ़ियों के बीच में स्टील बैरिकेट लगाया है। वहीं, मुख्य मंदिर तक जाने वाली सीढ़ियां नहीं चढ़ पाने वाले भक्त ऑफिस के पास सीढ़ियों पर लगे एलईडी स्क्रीन से पहाड़ी बाबा का लाइव दर्शन कर सकेंगे। भक्तों के लिए निःशुल्क 1000 लोटा की व्यवस्था की गई है ताकि जलार्पण में दिक्कत नहीं हो। वहीं, आरती के लिए 50 दीप कलछुल की व्यवस्था होगी। पहाड़ी मंदिर परिसर में लगे साउंड सिस्टम से शिव मंत्र की ध्वनि बजती रहेगी। भक्तों की सुविधा के लिए सभी मंदिरों में पुजारी की व्यवस्था की गई है।
