
रांची से उपेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
रांची:राजधानी रांची में नये साल ने गरीब मजदूरों के लिये मौत की सौगात लेकर आया है। नये साल पर गरीब मजदूरों को रौंदते हुए मौत की आफत बन कर आया। रांची रेलवे स्टेशन के समीप पटेल चैक के पास कल रात एक अनियंत्रित कार ने 12 लोगों को टक्कर मार दी। कार की टक्कर इतनी तेज थी कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के शिकार एक बाइक पर सवार तीन लोग, एक स्कूटी चालक और एक बाइक से जा रहे दो लोग समेत पैदल राहगीर हुए। कार चालक नशे में धुत बताया जा रहा था। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार , नशे में धुत कार चालक तेज रफ्तार से कार चला रहा था। जैसे ही वह पटेल चैक की ओर आगे बढ़ा। चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद सड़क किनारे बाइक, स्कूटी और पैदल जा रहे लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया।
