
मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची: निवर्तमान कुलपति प्रो. गोपाल पाठक के बेतर प्रशासन को देखते हुए सरला बिरला विश्वविद्यालय का नया डायरेक्टर जनरल बनाया गया है। सरला बिरला विश्वविद्यालय के निवर्तमान कुलपति प्रो. गोपाल पाठक को विवि का नया डायरेक्टर जनरल बनाया गया है। इस आशय की घोषणा आज विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा की गई। इस अवसर पर विवि परिसर में शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने उनका अभिनंदन किया और नए कार्यकाल की शुभकामनाएं दी। बीआईटी मेसरा के सिविल इंजीनियरिंग के छात्र रहे प्रो. पाठक ने इसी संस्थान में लंबे समय तक अध्यापन का कार्य किया और प्रशासनिक पदों, डीन और वीसी का प्रभार भी संभाला। उनके तकनीकी पत्र देश-विदेश की कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। कई अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों में उन्होंने विजिटिंग प्रोफेसर के तौर पर भी अपना योगदान दिया है।
झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में वीसी के पद पर रहे प्रो. पाठक ने वर्ष 2020 में सरला बिरला विश्वविद्यालय में वीसी का कार्यभार संभाला था और डीजी का पदभार ग्रहण करने के पूर्व तक इसी पद में रहे। विवि के माननीय प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और माननीय डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने उन्हें नए कार्यकाल की शुभकामनाएं दी हैं।
