होली एवं शबे बारात को लेकर सरायकेला जिले के नीमडीह थाना परिसर में थाना क्षेत्र में रहने वाले शांति समिति के सदस्यों के साथ एक बैठक आयोजित हुई।बैठक की अध्यक्षता चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने की।मौके पर नीमडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी संजय पांडे नीमडीह थाना के थाना अध्यक्ष अमित कुमार मौजूद रहे।पूरे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नीमडीह अंचल अधिकारी संजय कुमार पांडे ने बताया की होली एवं शबे बरात को लेकर तमाम क्षेत्रों में मैजिस्ट्रेट एवं सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से पुलिस की भर्ती कर दी गई है चूंकि क्षेत्र झारखंड और बंगाल की सीमा को लगता है तो उपद्रव एवं हुड़दंग करने वालों पर विशेष ध्यान देने की व्यवस्था करवाई गई है।वहीं पत्रकारों के माध्यम से नीमडीह प्रखंड के साथ-साथ पूरे झारखंड में सुरक्षित होली मनाने की अपील भी नीमडीह के अंचल अधिकारी संजय पांडे ने की है।
