
मुखर संवाद के लिये विवेक गोप की रिपोर्टः-
खूंटी: नये साल को शानदार तरीके से मनाने जा रहे लोग मौत के आगोश में समां गये। सड़क दुर्घना में दो लोगों की मौत हो गयी तो वहीं दो लोग घायल भी हो गये हैं । 2025 के पहले दिन खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजाबी कोठी पुल के मोड़ पर बुलेट और होंडा साईन की सीधी टक्कर में होंडा साईन के चालक सेगा भुईयां 25 वर्ष और बुलेट चालक सुधांशु कुमार जायसवाल 20 वर्ष की मौत हो गई। सेगा भुईंया पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी प्रखंड क्षेत्र के सिदमा गांव का निवासी था, जबकि सुधांशु गोड्डा जिले का का निवासी था। बुलेट पर सवार दो अन्य युवक कांटाटोली निवासी विक्की कुमार और गोड्डा निवासी आकाश कुमार महतो के नाम शामिल हैं। नववर्ष की सुबह सेगा भुईंया अपनी होंडा साईन से खूंटी की ओर जा रहे थे, जबकि सुधांशु की बुलेट पर आकाश कुमार महतो और विक्की कुमार सवार थे, जो पिकनिक मनाने पंचघाघ की ओर जा रहे थे। सुबह के लगभग 10 बजे पंजाबी कोठी पुल की तीखी मोड़ पर बुलेट और होंडा साईन में सीधी टक्कर हो गई. जिससे सेगा भुईंया की मौके पर ही मौत हो गई और सुधांशु को अस्पताल पहुंचाए जाने के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
https://youtu.be/qvcKkBvQ_jsइधर विक्की और आकाश की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। दोनो का इलाज खूंटी के सदर अस्पताल में चल रहा है। बुलेट चालक सुधांशु कुमार जायसवाल और आकाश महतो कांटाटोली में विक्की कुमार के आवास पर रहकर एक साथ पढ़ाई करते थे। तीनो नववर्ष के अवसर पर बुधवार को पिकनिक मनाने पंचघाघ जा रहे थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुरहू थाने के एसआई रोशन कुमार और मुरहू के दर्जनों युवक दुर्घटना स्थल पहुंचे। घायलों को प्राईवेट वाहनों से सदर अस्पताल भिजवाया, जबकि मृतक सेगा भुईंया के शव को 108 एम्बुलेंस से खूंटी सदर अस्पताल ले जाया गया।
