
मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची: राज्य के सबसे बड़े प्रतिभा सम्मान समारोह को 2 जूलाई को पब्लिक स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित किया जायेगा। देश ही नहीं वरन एशिया के सबसे बड़े इनडोर स्टेडियम हरबंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम में पब्लिक स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा कल मंगलवार को झारखण्ड के सबसे बड़े छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारी अब अपने अंतिम चरण में है। पासवा राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे, प्रदेश उपाध्यक्ष लाल किशोर नाथ शाहदेव, और प्रदेश महासचिव सुश्री फलक फातिमा के नेतृत्व में आज पासवा के पदाधिकारी एवं वॉलिंटियर्स हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम खेल गांव का दौरा किया एवं लगभग चार घंटे वहां रहने के उपरांत सारी तैयारियों की समीक्षा की एवं कार्यों का निष्पादन करते हुए अलग-अलग जिम्मेवारियां सौंपी गई। छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह में लगे लगभग 250 वॉलिंटियर्स को विशेष ट्रेनिंग दिया गया ताकि आने वाले बच्चों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।
पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने बताया कि झारखंड में पहली बार एक मंच पर 20000 से अधिक मेट्रिक तथा इंटर के तीनों बोर्ड में 70% या उससे अधिक अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पब्लिक स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा अयोजित राज्य स्तरीय छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह में झारखण्ड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव , झारखंड के खेलकूद एवं युवा मंत्री हफीजुल हसन के हाथों मेडल और मोमेंटो द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। मैट्रिक तथा इंटर में किसी भी बोर्ड में टॉपर्स को नगद पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा। पासवा आने वाले विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के व्यापक मेजबानी करने को पूरी तरह से तैयार है, पलकें बिछाए बैठी है। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि ऐतिहासिक सम्मान समारोह में उपस्थित हों। पासवा अध्यक्ष आलोक दूबे ने कहा इतना बड़ा छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन निश्चित रूप से झारखंड में पहली बार हो रहा है और इतने बड़े आयोजन के लिए पासवा के वॉलिंटियर्स को आज एक विशेष ट्रेनिंग दी गई ताकि इतने बड़े आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सके।
प्रदेश उपाध्यक्ष लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा प्रतिभावान छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन तो करवा रहे हैं किंतु उसके साथ साथ छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था की गई है ताकि उस दिन भी जैक सीबीएसई तथा आई सी एस सी में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों का ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया जा सके।
पासवा प्रदेश महासचिव डॉक्टर राजेश गुप्ता छोटू ने कहा ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के लिए 29 से अधिक काउंटर बनवाए गए हैं और पासवा वोलेंटियर्स को स्पेशल ट्रेनिंग भी दी जा रही है कि उस दिन जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन हो सके और उसने अधिक संख्या में आने वाले झारखंड के विभिन्न जिलों से आने वाले बच्चों को किसी तरह की कोई कठिनाई न हो।
पासवा महासचिव सह राष्ट्रपति अवार्डी सुश्री फलक फातिमा ने कहा सभी बच्चों और आने वाले अतिथियों के लिए निःशुल्क भोजन एवं पीने की पानी की भी व्यवस्था की जा रही है। मेरठ और अलीगढ़ से बच्चों को पुरस्कृत करने के लिए विशेष मोमेंटो और मेडल मंगाए गए हैं।
कार्यक्रम स्थल पर झारखंड के प्रतिष्ठित विद्यालयों के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा भी प्रस्तुत किया जाएगा जिसके लिए स्पेशल माइक और साउंड सिस्टम की भी वृहत व्यवस्था की जा रही है। इतने बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह वर्धन करने के लिए झारखंड के विभिन्न जिलों से और देश के विभिन्न राज्यों से विख्यात शिक्षाविदों का रांची आगमन का सिलसिला प्रारंभ हो चुका है।
