मुखर संवाद के लिये सुधीर यादव की रिपोर्टः-
पलामू : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आंजनेयुलू दोड्डे ने मंगलवार को समाहरणालय स्तिथ अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे ग्रामीणों ने उपायुक्त को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान करने हेतु अनुरोध किया।जनता दरबार में आये समस्याओं का अवलोकन करते हुए डीसी ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन अग्रसारित करते हुए निर्धारित समय सीमा पर निष्पादन करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम निमिया के दिव्यांग संतोष कुमार राम अपनी दिव्यांग पत्नी और बच्चे के साथ उपायुक्त से मिलने पंहुचा। उपायुक्त ने समाहरणालय गेट के सामने ही दिव्यांग संतोष से खड़े होकर जनता दरबार में आने का कारण पूछा, तब संतोष ने भरी आंखों से उपायुक्त से कहा कि दिव्यांगता एवं गरीबी के आधार पर मुझे पीएम आवास मिला था जिसका मैं निर्माण करवा रहा था पर मेरे गौतिया के द्वारा मेरे आवास के पीलिंथ पर ही मकान बना लिया गया और विकलांग तथा लाचार होने के कारण मैं मूकदर्शक बना रहा, इसलिए मैं आपसे न्याय की उम्मीद लेकर आया हूं, जिस पर उपायुक्त ने दिव्यांग संतोष को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
तत्पश्चात जनता दरबार में तरहसी प्रखंड के ग्राम पंचायत सोनपुरा निवासी अनिल कुमार ने उपायुक्त से पीसीसी पथ निर्माण कराने का गुहार लगाया। इसी तरह पंडवा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझिगांव के पंचायत समिति सदस्य इंदु देवी ने बेहतर सिंचाई व्यवस्था और शिक्षित बेरोजगार युवाओं को मत्स्य पालन करने के लिए डेरवा के काली बांध को जीर्णोद्धार कराने का अनुरोध उपायुक्त से की। इसी तरह जनता दरबार में पाटन प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत शोले के लोगों ने अनुसूचित जाति जनजाति टोले में एक नया आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का अनुरोध उपायुक्त से किया। जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन संबंधी, वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास व जमीन दाखिल खारिज, जमीन हड़पने,राशन कार्ड आदि से सबंधित कई आवेदन आये जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया।
