पहली सोमवारी को राजधानी रांची के पहाड़ी मंदिर पर श्रद्धालूओं को उमड़ेगी भीड़़, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

Jharkhand झारखण्ड साहित्य-संस्कृति

मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची : सावन के पहले सोमवारी पर शिव भक्तों की भारी भीड़ राजधानी रांची के पहाड़ी मंदिर पर उमड़ेगी। कल सावन की पहली सोमवारी है। पहली सोमवारी को लेकर राजधानी रांची में तमाम प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। आज देर रात 12 बजे हजारों की संख्या में श्रद्धालु नामकुम स्थित स्वर्णरेखा नदी से जल भर कर पहाड़ी बाबा मंदिर के लिए गाजेबाजे के साथ निकलेंगे। ये भक्त अहले सुबह पहाड़ी बाबा में जर्लापण करेंगे। जिला प्रशासन की ओर से पहली सोमवारी को लेकर कई तरह की व्यवस्था की गयी है। पहाड़ी मंदिर के आसपास के ट्रैफिक रूट में बदलाव किए गए हैं। इसी तरह दो हजार से अधिक पुलिस बलों की तैनाती की गयी है।पॉकेटमारी सहित दूसरे किसी तरह की परेशानी मंदिरों में भक्तों को न हो इसके लिए पुलिस पहले से ही मुस्तैद है। प्रमुख मंदिरों में सादे लिबास में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है। ये उच्चकों पर कड़ी नजर रखेंगे। रांची जिला प्रशासन की तरफ से सभी शिव भक्त खासकर महिलाओं से अपील की गई है कि वह जल अर्पण करने के समय गहने ना पहने। मोबाइल इत्यादि जैसी वस्तुएं घर पर ही रख कर जल अर्पण करने मंदिर पहुंचे।

पहाड़ी मंदिर के आसपास वाली सड़कों का ट्रैफिक रूट सोमवार के लिए बदला गया है। रविवार की रात 12 बजे के बाद से ही हरमू रोड और रातू रोड से बड़े वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। हरमू रोड का एक छोर, जबकि रातू रोड में मिनाक्षी सिनेमा गली से लेकर रातू रोड तक एक ओर का सड़क ब्लॉक रहेगा। यह स्थिति सोमवार को भीड़ की समाप्ति तक रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने इसकी व्यापक तैयारी की है। रांची एसएसपी किशोर कौशल और डीसी राहुल सिन्हा ने नामकुम घाट का निरीक्षण करते हुए बताया कि स्वर्णरेखा नदी से लेकर पहाड़ी मंदिर तक शिव भक्तों के लिए कई इंतजाम किए गए हैं। रास्ते में पड़ने वाले सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं नगर निगम के अंधेरे रास्तों पर लाइट की व्यवस्था भी की गई है। राजधानी के तमाम शिवालय की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर कर दी गई है। वैसे शिवालय जहां भक्तों की भीड़ बहुत ज्यादा उमड़ती है, वहां पर महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।

बड़े मन्दिरों पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों का भी सहारा लिया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि पूरे राजधानी में करीब डेढ़ हजार अतिरिक्त जवान लगाए गए हैं। डीएसपी स्तर के अधिकारी सोमवार सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे। इलाके के थानेदार और बाइक पेट्रोलिंग दस्ता नियमित रूप से पेट्रोलिंग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *