पलामू/ पांकी : पांकी विधानसभा मांझाउली पंचायत में राष्ट्रीय जनता दल के पांकी विधानसभा के नेता चिकित्सक डॉ.अरुण प्रसाद यादव ने पंचायत के लोगों द्वारा आयोजित कार्यक्रम का फीता काटकर विधिवत उद्धघाटन किया, तथा कार्यक्रम में भारी भीड़ उपस्थित रही द्य डॉ अरुण का सभी लोगों ने खुले मन से स्वागत अभिनन्दन किया। मौके पर ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओ से भी डॉ अरुण को अवगत कराया द्य डॉ. अरुण ने कहा की समस्याओ का समूल नाश के लिये ही वों क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी पेश कर रहे है।
