
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 मई को देवनगरी देवघर में जनसभा करेंगे. उनकी सभा निर्माणाधीन एयरपोर्ट पर होगी. सभा को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. पीएम गोड्डा, दुमका और राजमहल के बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे. इन तीनों सीट पर अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होगा.
पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए एसपीजी की टीम ने देवघर डीसी राहुल सिन्हा और एसपी नरेन्द्र सिंह के साथ लैंडिंग स्पॉट व सभास्थल का जायजा लिया. इस दौरान पीएम के हेलिकॉप्टर समेत सुरक्षा के दो हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के लिए रन-वे स्थल का चयन किया गया. रन-वे के अधूरे हिस्से में सभा स्थल बनाये जाने पर चर्चा हुई.संताल परगना को जेएमएम का गढ़ माना जाता है. बीजेपी जेएमएम के इस किले में सेंधमारी के लिए पूरी ताकत झोंकी हुई है. सीएम रघुवर दास खुद ताबड़तोड़ सभा कर रहे हैं. स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को जमीन पर काम करने का टास्क दिया गया है. पीएम मोदी की झारखंड में भी लोकसभा चुनाव किे दौरान अंतिम रैली होगी।
संताल की तीन सीटों में से दो राजमहल और दुमका पर जेएमएम का कब्जा है. राजमहल से जेएमएम के सीटिंग सांसद विजय हांसदा मैदान में हैं. उनको बीजेपी के हेमलाल मुर्मू टक्कर दे रहे हैं. दुमका में जेएमएम के शिबू सोरेन और बीजेपी के सुनील सोरेन में मुकाबला है. वहीं गोड्डा में बीजेपी के निशिकांत दुबे और जेवीएम के प्रदीप यादव के बीच टक्कर है.
