पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग, पीएम ने झारखंड की कोरोना से लड़ाई्र में की प्रशंसा

Jharkhand झारखण्ड देश

मुखर संवाद के लिये अशोक कुमार की रिपोर्ट
रांची: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी राज्यों को कोरोना को लेकर राज्यों की भूमिका की प्रशंसा किया है। नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि राज्यों की भूमिका के कारण ही देश कोरोना से लड़ाई लड़ने में सक्षम हो रहा है। प्रधानमंत्री ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए संवाद में कहा कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद आबादी के फिर से घर से बाहर निकलने को ध्यान में रखते हुए राज्यों और केंद्र को एक रणनीति तैयार करनी चाहिए. कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में समन्वित प्रयासों की जरूरत को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, श्जिला स्तर पर इस उद्देश्य के लिये आपदा प्रबंधन समूह बनाया जाना चाहिए. इसके साथ ही जिला निगरानी अधिकारियों को नियुक्त किये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना संबंधी आंकड़े मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं से ही लिये जाने चाहिए. इससे जिला, राज्य और केंद्र स्तर पर आंकड़ों में एकरूपता आयेगी. मोदी ने कहा कि यह वास्तव में सराहनीय है कि सभी राज्यों ने एक साथ और एक टीम के रूप में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए काम किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्रियों ने संवाद के दौरान प्रधानमंत्री को अपने-अपने राज्यों में कोरोना वायरस से मुकाबले को लेकर किये जा रहे कार्यों के बारे जानकारी दी और संकट के समय उनके (प्रधानमंत्री के) नेतृत्व की सराहना की.गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस के कारण देश में मृतकों की संख्या 50 हो गयी है और इससे संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1965 पर पहुंच गया है. पॉजिटिव न्यूज यह है कि अब तक 151 लोग रिकवर हो चुके हैं। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए। प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। कोरोना वायरस के वर्तमान हालात से प्रधानमंत्री सभी राज्यों के हालात से अवगत हुए और जरूरी सलाह दी। प्रधानमंत्री ने कोरोना से लड़ाई में सभी राज्यों से मिल रहे सहयोग की सराहना की।मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि कोरोना के संक्रमण से बचने का एक ही तरीका है कि सतर्क रहें, सुरक्षित रहें, घर पर रहें। साथ ही मेरा सभी लोगों से आग्रह है कि कोरोना से जुड़े लक्षणों को छुपाएं नहीं, इससे घबराएं नहीं, बल्कि जांच कराएं। हम एक-दूसरे की मदद कर ही कोरोना से लड़ाई जीत सकते हैं। कोरोना हारेगा, झारखंड जीतेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *