पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष राजू गोप के घर जाकर दी सात्वंना

Jharkhand झारखण्ड देश बिहार राजनीति

मुखर संवाद के लिये व्यूरो रिपोर्टः-
रांचीरू पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष राजू गोप के घर पहुंचकर पूरे परिवार को ढ़ाढ़स बंधाजते हुए सांत्वना दी। इसके साथ ही राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं का हर समय साथ मिलने ाक आष्वासन भी दिया। रांची पहुंचते ही युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष राजू गोप के घर पहुंचकर जाना हाल,विदित हो कि कुछ दिन पूर्व राजू गोप के एकलौते पुत्र शौर्य कुमार का अपहरण कर अपराधियों ने हत्या कर दी थी।एदलहातू इलाके से 9 वर्षीय बालक शौर्य के अपहरण और हत्या की वारदात का खुलासा कर लिया गया है। रांची पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले शख्स संजू पांडा को गिरफ्तार कर लिया है। वह पहले शौर्य के घर में किराए पर रहने वाली अपनी बहन के परिवार के साथ रहता था। उसने फिरौती के इरादे से उसका अपहरण किया था, लेकिन इस मकसद में सफल नहीं हो पाया और उसने अंततरू शौर्य की हत्या कर लाश बोरी में बंद कर तालाब में फेंक दी।

एदलहातू निवासी राजू यादव के पुत्र शौर्य का अपहरण किया गया था और उसका शव नगड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सपारोम गांव के पास एक तालाब से बरामद किया गया था। बालक की हत्या की खबर फैलते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था। सैकड़ों राजद कार्यकर्ताओं ने रांची में राजभवन-बूटी रोड को घंटों जाम रखा था। लोगों ने बरियातू थाने का घेराव भी किया था। अपराधी ने शौर्य का अपहरण कर उसके पिता से पांच लाख रुपए फिरौती वसूलने की योजना बनाई।प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने शोक संतप्त परिवार को संतावना दिया और आश्वस्त किया कि सरकार के स्तर पर बात कर कठोर से कठोर सजा दिलाने की बात करेंगे,अपराधी की गिरफ्तारी भी हो चुकी है उसे कठोर दण्ड मिले इसका भरपूर प्रयास होगा।

झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव जी के साथ युवा के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार, प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, प्रदेश महासचिव मनोज कुमार पांडेय,कमलेश यादव, उज्ज्वल सिंह,गायत्री देवी आर्यन,जयप्रकाश कुमार सहित कई नेता थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *