
पेट्रोल पंप के मालिको को हड़ताल के लिये बाध्य कर रही है सरकार
मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची: भाजपा ने आज हो रहे पेट्रोल पंपों की हड़ताल को वाजिब मानते हुए उसका समर्थन किया है। भाजपा ने झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार को झारख्ंाड की जनता को झोंकने का आरोप लगाया है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के तर्ज पर पेट्रोल डीजल में राज्य की जनता को राहत देने की मांग लगातार उठ रही है। परंतु सरकार हठ धर्मी बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राजस्थान जाकर महंगाई के खिलाफ आन्दोलनं का नाटक करती है लेकिन कांग्रेस के विधायक और राज्य के वित्तमंत्री राज्य में पेट्रोल डीजल से वैट कम करने से पीछे हट रहे है।उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल डीजल की कीमत कम होने के कारण वाहन चालक झारखंड में पेट्रोल डीजल खरीदने से बच रहे है।जिसके कारण राज्य भर के पेट्रोल पंप का भारी नुकसान हो रहा।राज्य सरकार पेट्रोल पंप मालिकों को हड़ताल के लिये बाध्य कर रही है। पेट्रोल डीजल पर वैट घटाकर झारखंड सरकार जनता को राहत दे इसकी मांग प्रदीप वर्मा ने की है। भाजपा पहले भी हेमंत सरकार से वैट की दरों में कमी लाने के लिये आंदोलन का ऐलान कर दिया है।
