
मुखर संवाद के लिये अशोक कुमार की रिपोर्टः-
रांची/ दिल्ली: नरन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप मं अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। 8 जून को नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री परद की शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कैबिनेट की बैठक के बाद राष्ट्रपति भवन पहुंचे और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा. राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. वे आठ जून को शपथ ले सकते हैं, यह सूचना सूत्रों के हवाले से सामने आ रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कैबिनेट की बैठक के बाद राष्ट्रपति भवन पहुंचे. कैबिनेट ने बैठक में 17वीं लोकसभा को भंग करने की अनुशंसा की है। 4 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित हुआ, जिसमें एनडीए को बहुमत हासिल हुआ है और आज शाम उनकी बड़ी बैठक है, जिसके बाद सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. । जानकारी के अनुसार सात जून को एनडीए संसदीय दल की बैठक होगी, जिसमें नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा।
प्रधानमंत्री आवास में एनडीए की बैठक होने वाली है। इस बैठक में शामिल होने के लिए जदयू के राष्ट्रीय अघ्यक्ष नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच गए हैं। उनके अलावा एलजेपी के नेता चिराग पासवान भी दिल्ली पहुंच गए हैं. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने लोकसभा चुनाव में 12 सीटें जीती हैं, वहीं टीडीपी को 16 सीट हासिल हुई है.।टीडीपी के चीफ चंद्रबाबू नायडू भी एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए आज दिल्ली पहुंचेंगे.। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 240 सीटें मिली हैं। इस वजह से एनडीए के घट दलों की भूमिका सरकार गठन में अहम हो गई है। बीजेपी का एनडीए के सहयोगी दलों से चुनाव पूर्व का गठबंधन है और वे सभी एक साथ हैं. हालांकि इंडिया गठबंधन भी सरकार बनाने की कोशिश में हैं और आज शाम उनकी बैठक भी हैं.। 2019 के मुकाबले में बीजेपी की 2024 के चुनाव में 63 सीटों का नुकसान हुआ है। 2019 में बीजेपी को 303 सीटें मिली थीं, जबकि एनडीए को 353 सीटें हासिल हुई थीं।
