प्रधानमंत्री ने संसद में माॅब लिंंिचग के मुददे पर झारखंड का किया बचाव

Jharkhand झारखण्ड

संसद में माॅब लिंंिचग के मुददे पर पीएम ने झारखंड का किया बचाव नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान मॉब लिंचिंग पर बयान दिया। प्रधानमंत्री ने झारखंड की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वे मॉब लिंचिंग की घटना से दुखी हैं लेकिन क्या किसी एक घटना का दोष पूरे राज्य पर नहीं लगाया जा सकता? प्रधानमंत्री ने कहा, ‘यहां कहा गया कि झारखंड मॉब लिंचिंग का गढ़ बन गया है. क्या झारखंड राज्य को दोषी बता देना सही है? जो बुरा हुआ है उसे अलग करें। लेकिन सबको कठघरे में रखकर राजनीति तो कर लेंगे। इसलिए पूरे झारखंड को बदनाम करने का हक हमें नहीं है। वहां भी सज्जनों की भरमार है। न्याय हो, इसके लिए कानूनी व्यवस्था है।’ प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘जब दिल्ली की सड़कों पर गले में टायर लटकाकर सिखों को जिंदा जला दिया जाता था। और इसके लिए जिम्मेदार जिन लोगों के नाम आए आज भी वो इस पार्टी (कांग्रेस) में बड़े पदों पर हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उपदेश देने से पहले अपने घरों में झांकने की जरूरत है। तब हम ये सब चीजें भूल जाते हैं।’ वहीं संसद में कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि मुस्लिम युवक को चोरी के आरोप में पीटपीट कर हत्या करना मानवता के नाम पर कलंक है। राहुल गांधी ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और झारखंड की रघुवर सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि बीजेपी की सरकारों का माॅब लिंंिचग की घटना पर चुप रहना काफी हैरत पैदा करती है। चार दिनों तक पुलिस हिरासत में रखनेवाली सरकारों को इस मामले पर अपना पक्ष जनता के बीच रखना चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *