मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची, रविवार, २८ मई को प्राण बजाना क्लिनिक ने आशा झारखंड के सपोर्ट स्टाफ के साथ मिलकर पिठोरिया के “नागपुरी संस्थान” में हेल्थ कैम्प का आयोजन किया जिसमें १५२ मरीज़ों को देखा गया, उनका मुफ़्त ब्लड टेस्ट और दवाओं का मुफ़्त वितरण किया गया। इसमें अमेरिका से आये हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अविनाश गुप्ता और डॉ गीता गुप्ता तथा राँची के ही डॉ शाश्वत केशरी और डॉ श्रेया साम्भवी ने मरीज़ों का इलाज किया। “नागपुरी संस्थान” डॉ बिशेश्वर प्रसाद केशरी (बीपी केशरी) नागपुरी भाषा के विद्वान और झारखंड के स्वतंत्र राज्य के लिए आंदोलन में एक प्रमुख नेता की याद में स्थापित किया गया है। सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक ने प्राण बजाना द्वारा रांची में किए जा रहे सेवा कार्य की प्रशंसा की है।
