
नयी दिल्ली: राहुल गांधी के कांग्रेस के केन्द्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने के फैसले का स्वागत करते हुए प्रियंका गांधी ने उनके फैसले की तारीफ की है। आज बहन प्रियंका गांधी ने राहुल के इस कदम की तारीफ की. प्रियंका ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि- राहुल गांधी आपने जो किया, उसकी हिम्मत बहुत ही कम लोगों में होती है. आपके फैसले का सम्मान करते है। इधर, पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने ट्वीट कर कहा, कि राहुल गांधी का अपने इस्तीफ के बारे में दिया गया बयान कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ताओं को भावनात्मक रूप से छूने वाला है. सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की इच्छा थी कि वह अध्यक्ष बने रहें. उन्होंने कहा कि राहुल जी ने चुनाव में पार्टी का बेहतरीन ढंग से नेतृत्व किया. पार्टी की हार के कारण उनके नेतृत्व के प्रति हमारे प्रेम और सम्मान में कोई कमी नहीं आयी है।
राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि हम चाहते हैं कि राहुल गांधी जी अध्यक्ष बने रहें क्योंकि हम उनके संघर्ष को जानते हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि उन्होंने भले ही इस्तीफा दे दिया है, लेकिन वह नेता बने रहेंगे।
अहमद पटेल ने बुधवार को ट्वीट किया था कि – राहुल जी का इस्तीफा दुर्भाग्यपूर्ण है। हम सभी इस हार के लिए जवाबदेह हैं। उन्होंने थोड़े समय में ही पार्टी को मजबूत बनाने में पहले से जबर्दस्त योगदान दिया और हमारा मानना है कि उनका प्रयास जारी रहना चाहिए।
