मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची : प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी, बैंगलुरु ने स्पेशल स्कॉलरशिप की घोषणा की है कि जिन स्टूडेंट्स के 80 पर्सेंट से अधिक मार्क्स आए हैं उनको 20,000 रुपये और 90 पर्सेंट से अधिक मार्क्स वाले स्टूडेंट्स को 30,000 की स्पेशल स्कॉलरशिप दी जायेगी। मेधावी छात्रों के पढ़ाई में प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी, बैंगलुरु ने हरसंभव मदद करने की घोषणा करते हुए कैरियर सलाह भी उपलब्ध करायी है।
बैंगलुरु स्थित प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर अनूप सिंह और ग्लोबस फाउंडेशन के संस्थापक गौरव राजपूत ने रांची के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस समारोह में जेएसी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार महतो मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे और उन्होंने सभी स्टूडेंट्स का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आपकी कठिन मेहनत, समर्पण और अध्ययनशीलता ने आपको अपने शैक्षिक सफर के इस महत्वपूर्ण पथस्थल तक ले जाने में सहायता की है। हम वास्तव में आपके प्रतिभागी अवधारणा और उपलब्धि पर वाकई प्रभावित हुए हैं। आपका उच्च स्कोर न केवल आपको मिला है, बल्कि आपके साथी छात्रों और शिक्षकों को भी प्रेरित किया है। इस अवसर पर 800 से भी अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अनूप सिंह ने कहा की ये बच्चे आने वाले भविष्य हैं इनको सबको शिक्षा का मौलिक अधिकार मिलना चाहिए और इसी तर्ज पर प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी, बैंगलुरु ने स्पेशल स्कॉलरशिप की घोषणा की जिसके अन्तर्गत जिन स्टूडेंट्स के 80 पर्सेंट से अधिक मार्क्स आए हैं उनको 20,000 रुपये और 90 पर्सेंट से अधिक मार्क्स वाले स्टूडेंट्स को 30,000 की स्पेशल स्कॉलरशिप दी जायेगी। साथ ही उपस्थित स्टूडेंट्स को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किए, उन्होंने एकाग्रता, समय प्रबंधन एवं लक्ष्य के प्रति सकारात्मक सोच के विषय में विस्तृत तरीके से बताया। कार्यक्रम के अंत में अनूप सिंह ने जैक बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार महतो और गौरव राजपूत का आभार प्रकट किया और रांची के सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
