फिल्मी अंदाज में बिलाल ने की थी ओरमांझाी में युवती की हत्या, फिल्म देखकर ही बिलाल ने अंजाम दिया घटना को

Jharkhand अपराध झारखण्ड

मुखर संवाद के लिये विकास कुमार की रिपोर्टः-
रांची, ओरमांझी: राजधानी रांची में पुलिस के लिये सिरदर्द बनी ओरमांझाी में युवती की हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में अब पुलिस अंतिम पायदान पर खड़ी है। ओरमांझाी हत्याकांड का मुख्य आरोपी बेलाल खान पुलिस की गिरफ्त में है। राजधानी रांची के ओरमांझी इलाके में मिली लड़की की सिर कटी लाश के मामले की जांच कर रही पुलिस की टीम को बड़ी जानकारी हाथ लगी है। घटनाक्रम के अनुसार, आरोपित शेख बेलाल ने वेब सीरीज आश्रम देखकर इस घटना को अंजाम दिया। लाश की पहचान ना हो सके, इसलिए इसे जंगल में फेंक दिया। सिर को धड़ से काट कर अलग करीब 2 किलोमीटर दूर अपने खेत में दफनाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि पहले लड़की की गला दबाकर हत्या की गई, फिर उसके सिर और चेहरे पर 15 बार वार किया गया।

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों की टीम में शामिल एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि वेब सीरीज आश्रम के अध्याय एक में एक लड़की को जंगल में मारकर दफनाने के तरीके का इस्तेमाल लड़की को ठिकाने लगाने के लिए किया गया है। वेब सीरीज के थीम पर ही लाश को जंगल में फेंका गया। सिर को करीब 2 किलोमीटर दूर जमीन में दफना दिया गया। वेब सीरीज में एक लड़की की हत्या कर जंगल में दफनाने का दृश्य फिल्माया गया है।इस कारण लंबे समय तक लड़की के परिवार के लोगों को उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाती। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जांच कर कई अलग अलग तथ्य मिलते हैं। ठीक इसी तरह इस हत्याकांड को अंजाम देकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया। लड़की के परिजनों के बयान के आधार पर की गई जांच में इस हत्याकांड की परतें खुल गईं। वहीं पुलिस ने बेलाल खान को किसी अन्य स्थान पर रखकर कड़ाई से पुछताछ कर रही है। पुछताछ के बाद घटना के और नये दिलचस्प और आपराधिक पहलू सामने आने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *