
रांची: पहले पत्र के जरिये प्रेम परवान चढ़ता था लेकिन अब फेसबुक, इंस्टाग्राम प्यार की पीेंगे बढ़ाने का बखूबी काम कर रहा है। लेकिन यह प्यार की पीेंगे युवकों और युवतियों पर सिंर चढ़कर बोल रहरा है जिसे लेकर सभी लोग चिन्तित हैं। कुछ ऐसा ही वाक्या हुआ है। झारखंड के रांची में कसमार थाना क्षेत्र के खुदीबेड़ा निवासी एक युवक के प्यार में खींच कर बक्सर (बिहार) की एक युवती प्रेमी के पास पहुंच गई। दोनों के बीच करीब छह माह पहले फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया और युवती प्रेमी के पास रांची पहुंच गई। कसमार पुलिस के दबाव के बाद युवती को लेकर प्रेमी मंगलवार को घर आया। जिसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया है। बक्सर पुलिस बुधवार को कसमार आकर युवती को अपने साथ ले जाएगी। युवती के पिता भी कसमार पहुंचे हैं। युवती की उम्र 17 वर्ष 3 माह है। वह अपने प्रेमी से ही शादी करने की जिद में है। उसने पुलिस के समक्ष अपने प्यार को स्वीकार किया है और कहा है कि वह स्वेच्छा से अपने प्रेमी के पास आई है। वह 18 वर्ष का होने का इंतजार करेगी। खुदीबेड़ा निवासी लालकिशोर महतो का पुत्र पवन महतो (23 वर्ष), जो रांची में रह कर कार्य करता है कि दोस्ती छह माह पहले बक्सर जिला के उदोगी थाना क्षेत्र अंतर्गत पटबगिया गांव की एक युवती से गई थी। यह दोस्ती बाद में प्यार में बदल गई। इस बीच 27 जून को वह पवन के प्यार में खींची इसके पास रांची पहुंच गई और साथ रहने लगी। दूसरी ओर बेटी के अचानक घर से गायब होने पर प्रेमिका के परिजन परेशान हो उठे। बक्सर पुलिस ने युवती के कॉल डिटेल से पवन का पता लगाया और कसमार पुलिस से संपर्क साधा। कसमार पुलिस खुदीबेड़ा पवन के घर पहुंची। पवन के परिजनों पर दबाव बनाया। उसके बाद पवन प्रेमिका के साथ घर पहुंचा। कसमार पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है। युवती ने कसमार पुलिस को दिए बयान में अपने प्यार को स्वीकारते हुए बताया है कि पवन से उसे फेसबुक पर प्यार हुआ है। पवन ने उसे कभी भी भाग कर आने को नहीं कहा। फेसबुक जैसे सोशल मीडिया संपर्क स्ािापित करने के लिये काफी है लेकिन कभी कभी यह ाातक भी साबित हो रहा है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकतरा है।
