बच्चा चोरी की अफवाह से उग्र भीड़ के पथराव में एसडीओ और सीओ सहित करीब अठारह पुलिसकर्मी घायल

Jharkhand अपराध झारखण्ड

गोड्डा: गोड्डा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीडीह में बच्चा चोरी की अफवाह से उग्र भीड़ के पथराव में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अंचलाधिकारी सहित करीब अठारह पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं। गोड्डा के पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने बताया है कि लोगों के पथराव में पुलिस के लगभगआठ वाहन क्षतिग्रस्त हो गये हैं। घायल हुए पुलिस और प्रसाषन के अधिकरियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लगभग पांच हजार लोगों की भीड़ रानीडीह में बच्चा चोरी के अफवाह में पंचायत भवन को घेरे हुए थी। पंचायत के मुखिया ने बीच बचाव करते हुए एक युवक को पंचायत भवन में शरण दी थी। बच्चा चोर के रूप मंे ग्रामीणों की ओर से चिन्हित युवक को उनके हवाले करने की मांग कर रहे थे। ग्रामीण पिछले कई दिनों से बच्चा चोर को पकडने के लिये गांव में पहरा भी दे रहे थे। पुलिस के जवानों कोे भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पांच राउंड फायरिंग करनी पड़ी। दोषियों के विरूद्ध पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *