
मुखर संवाद के लिये ब्यूरो रिपोर्टः-
बरही: भाजपाइयों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय कि जयंती मनाई गई । इस अवसर पर मुख्य रूप से पहुँचे पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव जी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी भारतीय राजनीती में एकात्म मानववाद का सिद्धांत दिया, जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का लक्ष्य रखता है । इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष किसुन यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, बरही पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष भगवान केशरी, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष विजय यादव, मेवालाल केशरी, रितेश गुप्ता, महामंत्री नवल किशोर सिंह, ब्रह्मदेव यादव, महेन्द्र केशरी, नीतू सिंह और रंजीत यादव आदि उपस्थित थे। वहीं बरही में आयोजित परिवर्तन यात्रा की सफलता को लेकर भी चर्चा हुई। प्रदेश के प्रमुख नेताओं ने बरही में आयोजित परिवर्तन यात्रा में उमड़ी भीड़ की चर्चा बरही मंडल से लेकर प्रदेश मुख्यालय तक हो रही है।
