बागी विधायक लॉबिन हेम्ब्रम की झामुमो के कार्यकर्ताओं के साथ हुआ विवाद, लॉबिन की गाड़ी के शीशे को तोड़ा झामुमा नेताओं ने

Jharkhand झारखण्ड राजनीति


साहिबगंज : झामुमो के बागी विधायक लाबिन हेम्ब्रम की झामुमो के कार्यकर्ताओं के साथ जमकर बकझक हुई है। लॉबिन हेम्ब्रम के गाड़ी के शीशे को कार्यकर्ताओं ने तोड़ डाला है। साहिबगंज जिले के भोगनाडीह स्टेडियम में मांझी परगना बैसी के बैनर तले आयोजित अन्याय यात्रा के बाद विधायक लोबिन हेंब्रम और झामुमो कार्यकर्ताओं के बीच नोक-झोंक हो गई। बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम जब कार्यक्रम से लौट रहे थे तो झामुमो प्रखंड कार्यालय के समीप झामुमो कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी रोक कर उनके साथ नोक-झोंक की. उनकी गाड़ी का झंडा उतार दिया.विरोध जताते हुए झामुमो कार्यकर्ताओं ने विधायक लोबिन हेंब्रम से कहा कि वह पार्टी से इस्तीफा दें. सरकार में रहकर सरकार के साथ गद्दारी कर रहे हैं। उनकी गाड़ी के पिछले शीशे भी तोड़ दिया. पुलिस प्रशासन के काफी प्रयास के बाद करीब 25 मिनट बाद विधायक लोबिन हेंब्रम की गाड़ी वहां से आगे बढ़ी.पार्टी की राह से अलग चलकर बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने अन्याय यात्रा की शुरुआत को लेकर झामुमो प्रखंड कमेटी बरहेट ने पुरजोर विरोध किया।

झामुमो प्रखंड कमेटी की ओर से न्याय यात्रा निकाली गयी. इसके तहत कार्यकर्ता मोटरसाइकिल रैली निकालकर भोगनाडीह पहुंचे, जहां लोबिन हेंब्रम की सभास्थल के बगल में ही प्रखंड कमेटी बरहेट के कार्यकर्ताओं ने लोबिन हेंब्रम मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा, बरहेट बीडीओ, सीओ भोगनाडीह पहुंचे. झामुमो कार्यकर्ताओं को समझा कर शांत कराया. वहीं, विवाद को बढ़ता देख एसडीओ द्वारा धारा 144 लागू कर दी गयी। इस दौरान मंच से लोबिन हेंब्रम ने कहा कि झारखंड के सभी लोगों के साथ अन्याय हो रहा है जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम पर रोक लगा दी गयी है। यह सरकार के इशारे में कार्य हो रहा है। अंत में सत्य की ही जीत होगी। इधर, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मरांडी ने कहा कि लोबिन पार्टी के खिलाफ कार्य कर रहे हैं. उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे देना चाहिए। .कार्यक्रम में विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में सीएनटी-एसपीटी एक्ट, पी पेशा एक्ट 1996, स्थानीय नीति, नियोजन नीति अब तक नहीं बन पायी. यहां के युवा नौकरी से वंचित है। ग्रामसभा के माध्यम से पत्थर खदान पारित होने चाहिए. गलत तरीके से कानून का उपयोग हो रहा है। जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम को समाप्त करने का दबाव बनाया जा रहा है। लोबिन हेंब्रम झारखंडियों के लिए हमेशा सत्य के मार्ग में आवाज को बुलंद करता रहेगा। वहीं प्रेस वार्ता में कहा कि राजमहल लोकसभा के वर्तमान सांसद विजय हांसदा को टिकट मिलने से सीट झामुमो खो देगा। इसीलिए उन्होंने झामुमो के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी, नलीन सोरेन व बसंत सोरेन को चुनाव के बारे में जानकारी दी है। यदि समय रहते इसका सही निर्णय नहीं हुआ तो आनेवाले दिनों में मैं अलग रास्ते में चलने को तैयार हूं। उन्होंने खुद को झामुमो का सच्चा सिपाही और शिबू सोरेन का चेला बताया. कहा कि शिबू सोरेन हमारे गुरुजी हैं। उनसे संघर्ष की गाथा सीखा हूं, इसलिए जेएमएम सही उम्मीदवार का चयन करें. ताकि राजमहल लोकसभा सीट जेएमएम के खाते में रहे। लॉबिन हेम्ब्रम की बगावत को आगे और भी देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *