मुखर संवाद के लिये रघुनंदन यादव की रिपोर्टः-
पटना : बाबा बागेष्वर पीठ के धीरेन्द्र शास्त्री को लेकर लालू प्रसाद यादव के परिवार में अजीब सा कौतूहल दिखाई दे रहा है। एक ओर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का लालू यादव के बड़े बेटे और मंत्री तेज प्रताप यादव विरोध कर रहे हैं तो दूसरी ओर उनकी बड़ी बहन रोहिणी आचार्य ने बाबा के पास अर्जी लगाई हैं। पटना से सटे नौबतपुर में बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार सजा है। यहां हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने से माहौल भक्तिमय हो गया है। पर्ची की अर्जी से मन की बात जान लेने वाले बाबा बागेश्वर से लालू की बेटी रोहिणी ने बड़ी चीज जानने की कोशिश की है।बागेश्वर बाबा अपने दिव्य दरबार में सोमवार से लोगों की पर्ची का जवाब देनेवाले हैं।
उससे पहले लालू यादव की बेटी रोहिणी ने भी बाबा के पास अर्जी लगा दी है। हालांकि सत्ताधारी दल से जुड़े नेता बाबा के इस कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं। विरोध करनेवालों में रोहिणी मंत्री भाई तेज प्रताप का नाम भी शामिल है। उन्होंने बाबा बागेश्वर का विरोध करने के लिए एक ब्रिगेड तक बना डाला है। बाबा को देशद्रोही तक करार दिया।पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नौबतपुर में हनुमंत कथा चल रहा है। 15 मई को लोगों के नाम वाली पर्ची निकालेंगे। इससे पहले लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी धीरेंद्र शास्त्री से अर्जी लगाई है। हालांकि अपनी अर्जी उन्होंने ट्वीट कर लगाया है। रोहणी ने बाबा से अपनी अर्जी लगाते हुए कहा है कि ’पर्ची वाले बाबा से यहीं हमारी विनती है, बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग, हमारी करनी पूर्ति है।’रोहणी के छोटे भाई और नीतीश सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव पटना आने से पहले ने बाबा बागेश्वर का विरोध कर रहे थे।
हालांकि बाबा के आने के बाद से वो चुप हैं। रोहिणी ने एक अन्य ट्वीट में बीजेपी नेताओं को निशाने पर लिया। उन्होंने लिखा कि ’आरती उतारो इनका आरती उतारो। 2024 के चुनाव का यहीं मुद्दा बनाओ। महंगाई भ्रष्टाचारी से मुंह मोड़ जाओ। दंगाई बनकर बिहार में जीत का फार्मूला सेट कर जाओ। हां, आरती से याद आया वोटों की लालच में आसाराम को भी इनलोगों ने पूजनीय घोषित करके करोड़ों हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया था’। तेजप्रताप यादव की चुप्पी भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
