बाबूलाल मरांडी के संकल्प यात्रा के जरिये लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कराने का बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिलाया जायेगा संकल्प

Jharkhand झारखण्ड देश राजनीति

मुखर संवाद के लिये रांची से अशोक कुमार की रिपोर्टः-
रांची : झारखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 17 अगस्त से 45 दिनों के संकल्प यात्रा पर निकलेंगें। संकल्प यात्रा राज्य के सभी जिलों और सभी लोकसभा और विधानसभा सीटों से होकर गुजरेगी। यात्रा सिदो-कान्हू की जन्मभूमि साहिबगंज के भोगनाडीह से आरंभ होगी जो चार अक्टूबर तक चलेगी। इस दौरान वे सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। हर विधानसभा क्षेत्र में दो जनसभाएं होंगी। गिरिडीह के मधुबन में बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों एवं विधायकों की बैठक में यह निर्णय हुआ। बाबूलाल मरांडी ने इस बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ ही हमारी गतिविधियों का सक्रिय केंद्र बने। कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि बूथ से जीवंत संबंध स्थापित करें। हम अपने व्यवहार और परिश्रम से जनता का दिल जीतेंगे तो जनता भाजपा को जीत दिलाएगी।

झारखंड में मिशन 2024 की तैयारी में लगी बीजेपी सांगठनिक स्तर पर खुद को मजबूत करने में जुट गई है. पार्टी के बड़े नेताओं के बीच की दूरियों को पाटने से लेकर ऊपरी स्तर पर सांगठनिक स्थिति में सुधार की कवायद शुरू कर दी गयी है। झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने लोहरदगा, गुमला में पार्टी के कार्यक्रमों में शरीक होने के बाद रामगढ़ व हजारीबाग में चुनावी मिशन की तैयारियों में जुटे कार्यकर्ताओं से मिले थे। इस दौरान उन्होंने दावा किया था कि राज्य में बीजेपी सभी 14 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी। इसी लोकसभा सीटों पर जीत के संकल्प का जज्बा बीजेपी के कार्यकर्ताओं में भरने के लिये संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है।

लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में फोकस किया जा रहा है. झारखंड में सभी लोकसभा क्षेत्रों में बीजेपी की जीत सुनिश्चित कराने के लिसे ही बाबूलाल मरांडी संकल्प यसात्रा निकाल रहे हैं। बीजेपी के प्रदेष अध्यक्ष का पद संभालने के बाद बाबूलाल मरांडी की पहली अग्नि परीक्षा लोकसभा चुनाव में होनेवाली है। हांलाकि इसके पूर्व डूमरी विधानसभा उपचुनाव भी होगा। लेकिन बीजेपी की ओर से डुमरी में प्रत्याशी नहीं उतारने के संकेत दिये जा रहे हैं जबिकि बीजेपी के सहयोगी पार्टी आजसू का प्रत्याषी डूमरी में भाग्य आजमायेगा। बीजेपी 2019 में जिन लोकसभा सीटों पर पार्टी पिछड़ी थी, उन सीटों व बूथों की समीक्षा की गई है. इससे जुड़ी रणनीति बनायी जा चुकी है। ऐसे में राजमहल और चाईबासा संसदीय सीटों पर बीजेपी का खास ध्यान है। होलांकि बीजेपी आदिवासियों के वोट को लेकर बेहद ही चिन्तित है। खासकर संथाल के इलाके से बीजेपी आदिवासियों के लिये आरक्षित सीटों पर आदिवासियों को मत पाने के लिये बाबूलाल मरांडी के संकल्प यात्रा को भागनाडीह से शुरू करायी जा रही है। वहीं भोगनाडीह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र में ही पड़ता है। यानि बाबूलाल मरांडी इसी विधानसभा से बीजेपी को लोकसभा में जीत दिलाने के लिये संकल्प यात्रा का शंखनाद करेंगें। बाबूलाल का संकल्प यात्रा कितना प्रभावी होगा और बीजेपी की चुनावी वैतरणी कितनी पार करेंगा यह समय ही तय करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *