
बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में हुई छापेमारी रांचीः बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में करीब तीन घंटे तक छापेमारी करने के बाद पुलिस को खाली हाथ जेल परिसर से बाहर लौटना पड़ा। आज तड़के सुबह डीसी राय महिमापत रे और एसएसपी अनीश गुप्ता के नेतृत्व में छापेमारी हुई। जेल में छापेमारी की सूचना के बाद कैदियों के बीच हड़कंप मच गया। 3 घंटे तक पुलिस ने जेल में बंद एक-एक कैदियों की गहन तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को कुछ भी आपत्तिजनक सामान हाथ नहीं लगा। पुलिस को सूचना मिली थी कि जेल में अवैध रूप से कार्य हो रहा था। लेकिन पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगने से पुलिसकर्मियों को निराशा ही हाथ लगी। छापेमारी अभियान के दौरान डीसी और एसएसपी के अलावा सिटी एसपी सुजाता वीणापाणि, ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल, सिटी डीएसपी अमित कुमार सिंह, हटिया डीएसपी प्रभात रंजन बरवार, जेल सुपरिटेंडेंट अशोक चैधरी, जेलर सीपी सुमन, कोतवाली थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल, गोंदा थाना प्रभारी सुमन सिन्हा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मी मौके पर मौजूद थे।
