
हाजीपुर: बिहार के सुशासन बाबू के शासन की पोल लागातार खुलती जा रही है। पहले तो स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये गये कार्यो को लेकर नीतिश सरकार की पोल खुली। अब सुशासन बाबू के राज में जंगल राज कायम होता हुआ दिखायी दे रहा है। बिहार के वैशाली जिले में गांव के लोगों ने मां-बेटी पर जुल्म ढाने की हद पार कर दी। गांव के कुछ युवकों ने घर में घुसकर युवती से जबरदस्ती करने की कोशिश की। युवती ने विरोध किया तो उसकी पिटाई की। गांव के लोगों ने उल्टे लड़की पर बदचलन होने का आरोप लगाया। वे खुद सजा देने पर उतारू हो गए। लड़की और उसकी मां को मारा और दोनों का सिर मुंड गांव में घुमाया। घटना भगवानपुर के बिहारी गांव की है।
पीड़ित युवती ने बताया कि बुधवार शाम करीब 6ः30 बजे पड़ोस के कुछ युवक घर में घुस आए थे। उनलोगों ने मेरे साथ जबरदस्ती करनी चाही। विरोध किया तो मुझे और मां को पीटा। वार्ड पार्षद खुर्शीद ने गांव के लोगों को जमा कर लिया और मुझपर बदचलन होने का आरोप लगाया। पूरे गांव के लोगों के सामने मुझे छड़ी से पीटा। मां को भी छड़ी और बेल्ट से मारा। गांव के लोगों ने नाई दशरथ ठाकुर को बुलाकर सिर मुंडा दिया।बुधवार देर शाम पीड़ित मां-बेटी न्याय की गुहार लिए भगवानपुर थाना पहुंची और पुलिस को आपबीती सुनाई। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि पुलिस ने पीड़िता के बयान पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वार्ड पार्षद और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस तरह की घटनाओं से बिहार की छवि एकबार फिर खराब होती जा रही है।
